छह में एक रेडिमेड विक्रेता की दुकान का लाइसेंस है निरस्त
बलिया। जनपद में मुख्य अग्निशमन विभाग द्वारा स्थाई आतिशबाजी/निर्माणकर्ता, थोक भंडारण एवं विक्रेता के छह दुकानदारों को लाइसेंस पहले से दिया गया है। इसमें तीन दुकानदार निर्माणकर्ता व विक्रेता है। जबकि तीन दुकानदार रेडीमेड पटाखों के विक्रेता है जो स्थाई रूप से लाइसेंस प्राप्त किया है। वही अस्थाई रूप से बेचने वाले दुकानदारों को लाइसेंस नगर में सिटी मजिस्ट्रेट तथा तहसील में संबंधित एसडीएम द्वारा दिया जाएगा।
मुख्य अग्निशमन विभाग के मुताबिक जनपद में कुल छह दुकानदारों को स्थाई रूप से लाइसेंस प्राप्त है। जिसमें हल्दी थाना के रेपुरा निवासी मु. इद्रीश पुत्र अलीहुसैन, सिकंदरपुर निवासी छेदी मियां पुत्र स्व. लेबर मियां एवं सुखपुरा निवासी मु. इद्रीश पुत्र स्व. बाला मियां को निर्माणकर्ता व विक्रेता का लाइसेंस प्राप्त है।
जबकि शहर कोतवाली के काशीपुर नई बस्ती निवासी परशुराम प्रसाद पुत्र स्व. बिगन प्रसाद का दुकान कदम चौराहा, ओक्डेनगंज लक्ष्मी मार्केट निवासी मु. एजाज पुत्र स्व.रहमतुल्लाह की दुकान जलालपुर तथा ओक्डेनगंज लक्ष्मी मार्केट निवासी परवेज अहमद पुत्र स्व. रहमतुल्लाह की दुकान मिश्रनेउरी में हैं। लेकिन परवेज अहमद की दुकान वर्तमान समय में बंद है और लाइसेंस निरस्त है। शेष दुकानदारों को स्थाई रूप से रेडिमेड पटाखा बेचने का लाइसेंस प्राप्त है।
- अस्थाई पटाखे की दुकान शहर के रामलीला मैैदान में दीपावली के दो दिन पूर्व स्थापित होगी। जहां दीपावली के एक दिन पूर्व बिक्री की जाएगी।
- बांसडीह तहसील के जूनियर हाईस्कूल के मैदान में दो दिन पूर्व अस्थाई पटाखे की दुकान लगेगा। जहां दीपावली के एक दिन पूर्व बिक्री की जाएगी।
- सिकंदरपुर तहसील के चेतनकिशोर मैदान में दो दिन पूर्व अस्थाई पटाखे की दुकान लगेेे। जहां दीपावली के एक दिन पूर्व बिक्री की जाएगी।
- बेल्थरारोड तहसील के रामलीला मैदान बिचला पोखरा पर दीपावली के दो दिन पूर्व लगेगा। जहां दीपावली के एक दिन पूर्व बिक्री की जाएगी।
- रसड़ा तहसील के कस्बा स्थित रामलीला मैदान में दो दिन पूर्व अस्थाई पटाखे की दुकान लगेगी, जहां दीपावली के एक दिन पूर्व बिक्री की जाएगी।
- बैरिया तहसील के कस्बा स्थित पुराने आलू गोदाम के मैदान में दो दिन पूर्व अस्थाई पटाखे की दुकान लगेगी, जहां दीपावली के एक दिन पूर्व बिक्री की जाएगी।