रंगोली प्रतियोगिता में एक से बढ़कर एक बच्चों ने बनाई रंगोली
अव्वल आई टीम को स्मृति चिन्ह देकर किया गया सम्मानित
बलिया। रामप्रवेश सिंह इंटर कॉलेज, बरही, बलिया के प्रांगण में शुक्रवार को दीपावली के अवसर पर रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। रंगोली प्रतियोगिता को तीन वर्गों में बांटा गया था। पहला प्राइमरी सेक्शन, दूसरा जूनियर सेक्शन और तीसरा सीनियर सेक्शन। इस रंगोली प्रतियोगिता में अव्वल आए छात्र-छात्राओं की टीम को प्रधानाचार्य अजय कुमार सिंह ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
रंगोली प्रतियोगिता में प्राइमरी सेक्शन में कक्षा 1 से 5 तक के प्रतिभागियों ने भाग लिया। जबकि जूनियर वर्ग में कक्षा 6 से 8 तक के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। वहीं सीनियर सेक्शन में कक्षा 9 से 12 तक के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। इस प्रतियोगिता में सभी बच्चों ने एक से बढ़कर एक रंगोली बनाकर वाहवाही लूटी। इसमें चंद्रयान-3 से लेकर राम-रावण तक के विभिन्न रंगोलिया बनाई गई।
इस प्रतियोगिता में प्राइमरी सेक्शन में कक्षा तीन की टीम प्रथम स्थान पर रही। जबकि जूनियर सेक्शन में कक्षा 7 की टीम प्रथम रही। वहीं सीनियर वर्ग में कक्षा 9 की टीम प्रथम स्थान पर रही। इन सभी टीमों को कॉलेज के प्रधानाचार्य अजय कुमार सिंह द्वारा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। वही निर्णायक मंडल में राजकुमार, श्रीमती श्वेता सिंह, श्रीमती किरण, बृजेश, सुभाष, नसीम अख्तर रहे।