स्टेट चैंपियनशिप के पहले मैच में बरसे विकास और समर्थ

ध्रुव क्रिकेट एकेडमी को दिया 323 रनों का विशाल लक्ष्य, कल खेली जाएगी दूसरी पारी

बाराबंकी। लॉर्ड्स बालाजी क्रिकेट स्टेडियम में बाराबंकी डिस्ट्रिक्ट एसोसिएशन द्वारा आयोजित प्रथम बालाजी डेज़ क्रिकेट स्टेट चैंपियनशिप 2024 का भव्य शुभारम्भ बुधवार को हुआ। टूर्नामेंट का शुभारम्भ बाराबंकी डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष अख्तर अजीज़ खान ने किया। बुधवार को पहला मैच पेस बॉलर एकेडमी एवं ध्रुव क्रिकेट एकेडमी के बीच में खेला गया। पेस बॉलर एकेडमी ने टास जीत कर पहले बल्लेबाज़ी करने का निर्णय लिया। बल्लेबाज़ी करने उतरी पेस बॉलर एकेडमी की ओर से सर्वाधिक स्कोर विकास यादव ने 147 गेंदों पर 88 रन, समर्थ दीक्षित ने 106 गेंदों पर 67 रन, सार्थक दीक्षित ने 45 गेंद पर 50 रन और विदित जोशी ने 121 गेंदों पे 45 रन बनाए। इसी के साथ पारी की समाप्ति पर पेस बॉलर एकेडमी ने 90 ओवर की समाप्ति पर 322 रन का विशाल स्कोर ध्रुव क्रिकेट एकेडमी के सामने रखा।

ध्रुव क्रिकेट एकेडमी की तरफ से गेंदबाज़ी करते हुए सर्वाधिक विकेट उत्कर्ष पाल ने 3, कप्तान अंश यादव ने 2 और सक्षम एवं पुष्कर सिंह ने एक एक विकेट प्राप्त किए। दूसरी पारी गुरुवार को खेली जाएगी, जिस पारी में पेस बॉलर एकेडमी को जीत के लिए 90 ओवर में 323 रन बनाने होंगे। टूर्नामेंट के आयोजक सचिव गौरव तिवारी ने मुख्य अतिथि अख्तर अजीज़ खान को गुच्छ देकर उनका स्वागत किया। बाराबंकी डिस्ट्रिक्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष अख्तर अजीज़ खान ने बताया की डेज़ क्रिकेट चैम्पियनशिप में एक मैच दो दिन तक खेला जायगा। जिसमें दोनों टीम को 90-90 ओवर दिए जाएंगे। इस प्रकार का टूर्नामेंट बाराबंकी क्रिकेट के स्तर को और ऊपर ले के जाएगा। डेज़ क्रिकेट खेलने से बच्चों को पिच पर देर तक रुकने एवं गेंदबाज़ो को गेंद से नए नए मिश्रण करने का अनुभव मिलेगा इस प्रकार की प्रतियोगिता बाराबंकी में पहली बार संपन्न हो रही है। आयोजक सचिव गौरव तिवारी ने बताया की इस टूर्नामेंट में 5 टीम प्रतिभाग कर रही हैं जिसमें पेस बॉलर एकेडमी, लॉर्ड्स बालाजी क्रिकेट एकेडमी, ध्रुव क्रिकेट एकेडमी, आर.इ.पी.एल क्रूसेडर्स, मानस क्रिकेट एकेडमी हैं। इस अवसर पर बाराबंकी डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष अख्तर अजीज़ खान, अंकुर माथुर, राजेश अरोड़ा बब्बू, योगेंद्र पाल सिंह, अजय श्रीवास्तव, सरफ़राज़ हुसैन, मो हारिस, जतिन चौधरी, तारिक़ जिलानी, गौरव तिवारी, मुकेश यादव, इरफ़ान खान, सैफ मुख़्तार आदि मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button