फतेहपुर-बाराबंकी। नगर के ऐतिहासिक मंदिर ठाकुर द्वारा में मंगलवार रात अचानक आग लगने से हड़कम्प मच गया। आसपास रहने वाले लोगों ने इसकी सूचना पुजारी व अन्य लोगों को दी। खबर फैलते ही बड़ी संख्या में नागरिकों की भीड़ जमा हो गई। सभी ने प्रयास कर समय रहते आग पर काबू पा लिया।
मालूम हो मोहल्ला पचघरा में प्राचीन बड़ा ठाकुर द्वारा मंदिर जनता की आस्था का एक प्रमुख केंद्र है। मंगलवार को मंदिर में छठी का कार्यक्रम था। रात करीब 9:30 बजे पुजारी संदीप मिश्रा ने आरती कर मंदिर बंद किया था। इसी के कुछ देर बाद अचानक मंदिर के पीछे खिड़कियों से धुआं निकलता देख लोगों ने इसकी सूचना संदीप तथा मंदिर की देखरेख करने वाले रामकुमार निगम आदि को दी। कुछ ही देर में सभी लोग मंदिर के भीतर पहुंच गए। आग मन्दिर के भीतरी गर्भ गृह के हिस्से में लगी थी। कुछ ही देर में सैकड़ो से ज्यादा लोगों की भीड़ जुट गई। अचानक लगी आज को देखते हुए बिना देर किए स्थानीय जनमानस ने बाल्टियों से पानी भर कर आग बुझाने में जुट गए। सूचना मिलते ही क्षेत्राधिकारी रघुवीर सिंह, थाना प्रभारी डीके सिंह , नगर पंचायत अध्यक्ष इरशाद अहमद समेत नगर के संभ्रांत लोग मौके पर पहुंच गए। नागरिकों की अथक मेहनत से कुछ ही देर बाद आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया। आग की चपेट में आकर प्रतिमाओं का सिंहासन, चरण चौकी आदि जल गए। वहीं लोगों की मानें आग लगने का कारण शार्ट सर्किट हो सकता है।