दुर्घटनाग्रस्त ट्रक निकालते समय लगी आग, मची अफरा तफरी

हमीरपुर : सुमेरपुर कस्बे की दुकानों में घुसे ट्रक को सीधा करते समय शार्ट सर्किट से आग लग गई। जिससे वहां अफरा-तफरी मच गई। आग बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंची। लेकिन डीजल की टंकी से रिसाव होने के कारण आग पर काबू नहीं पाया जा सका है। फायर बिग्रेड टंकी का पानी खत्म होने के बावजूद आग फिर बेकाबू हो गई। जिससे एक खंडहर भी चपेट में आ गया।
कस्बे के बस स्टैंड में गुरुवार की रात खंभे तोड़कर दुकानों में घुसे ट्रक को जब क्रेन मशीन से सीधा किया जा रहा था। तभी उसने शार्ट सर्किट के चलते आग लग गई। डीजल टैंक से रिसाव होने के कारण आग तेजी से बढ़ती गई और एक खंडहर को भी चपेट में ले लिया। खंडहर में पड़ा कूड़ा करकट में आग लग जाने से विकराल रूप धारण कर लिया। मौके पर आग बुझाने पहुंची फायर ब्रिगेड की एक गाड़ी नाकाफी साबित हुई। जिस पर दो फायर ब्रिगेड की गाड़ी मुख्यालय से मंगाई गई। जिससे कीरब एक दो घंटे बाद दमकल की तीन गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। इस घटना के बाद कानपुर सागर हाईवे पर ढाई घंटे जाम लगा रहा। सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंगी कतार लगी रही। सीओ सदर राजेश कमल ने बताया कि चालक को सुकशल निकाल लिया गया है। इसके बाद यातायात को सुचारू कराया गया। वहीं मामले की जांच की जा रही है।

Related Articles

Back to top button