लकड़ी के ढेर में लगी आग, हुआ हजारों का नुकसान…

लालकुआं, नैनीताल। वन विकास निगम के डिपो संख्या दो में आग से लकड़ी जलकर राख हो गई। क्षेत्र से पहुंची दमकल की गाड़ियों ने बमुश्किल आग पर काबू पाया। अग्निकांड में कोमल काष्ठ की लकड़ी जलने से लगभग 25 हजार रुपये के नुकसान की आशंका है।

शनिवार शाम डिपो संख्या दो में लकड़ी के ढेर में तेज आग भड़कने लगी। आग की लपटे देख निगम के चौकीदार ने आनन-फानन डिपो अधिकारी ओमप्रकाश कुंवर और लालकुआं कोतवाली को सूचना दी। सेंचुरी पेपर मिल और अग्निशमन विभाग हल्द्वानी से पहुंचे दमकल वाहनों ने आग बुझाने का कार्य शुरू किया। राजस्व विभाग के उप निरीक्षक लक्ष्मी नारायण यादव और कोतवाली पुलिस ने निगमकर्मियों के साथ मिलकर करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। वन विकास निगम के महाप्रबंधक महेश आर्य के अनुसार शनिवार शाम बस्ती से सटे वन विकास निगम डिपो संख्या दो में लकड़ी में अचानक आग लग गई। अग्निकांड में लगभग 65 फीसदी लकड़ी जल गई। राहगीर के जलती बीड़ी या सिगरेट फेंकने से आग लगने की आशंका है। आग पर समय रहते काबू पा लिया गया।

Related Articles

Back to top button