आम के बाग में लगी आग, अट्ठाइस पेंडो के आम जले

निष्पक्ष प्रतिदिन/मलिहाबाद,लखनऊ। कृषि फार्म की मेड़ों पर खरपतवार को जलाने के लिए कृषि विभाग द्वारा सुबह से ही आग लगा दी जाती है। कोई भी कर्मचारी मौजूद नहीं रहता है। आग कहां तक पहुंच जाए इसका कोई भी अंदाजा नहीं लगाया जा सकता है। लोगों ने इसका विरोध भी जताया था। आखिरकार एक आम व्यवसाय का लाख रुपए का नुकसान हो गया। आम के बाग में लगी आग पर फायर ब्रिगेड सहित पुलिस कर्मियों तथा ग्रामीणों ने काबू पा लिया है।

उन्नाव जनपद के थाना और अंतर्गत कटरा तरोना गांव निवासी मिराज रहीमाबाद थाने के निकट जन सेवा केंद्र चलाते हैं। उन्होंने रहीमाबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत तिलन गांव के पास रहीमाबाद के रहने वाले उस्ताद से आम की फसल खरीदी थी। गुरुवार को रहीमाबाद कृषि फार्म में लगाई गई आग की लपटे आम के बाग में जा पहुंची। देखते ही देखते आग ने अपना विकराल रूप धारण कर लिया। बाग में मौजूद मेराज का भाई यह मंजर देख दंग रह गया। उसने अपने भाई मेराज को फोन करके आग लगने की जानकारी दी। मेराज ने इसकी सूचना पुलिस और दमकल विभाग को दी। मौके पर स्थानीय पुलिस सहित दमकल विभाग की गाड़ी आग बुझाने के लिए मौके पर पहुंची लेकिन तब तक 28 पेड़ों के आम जलकर राख हो चुके थे। किसी तरह से स्थानी पुलिस और दमकल विभाग की टीम ने आग पर काबू पा लिया। लेकिन जन सेवा केंद्र चलाने वाले मेराज ने बताया कि कृषि विभाग की इस लापरवाही के चलते करीब एक लख रुपए का उसका आम जलकर राख हो गया है जिसकी भरपाई करना उसके लिए बेहद मुश्किल है।

Related Articles

Back to top button