सिटी फारेस्ट के जंगलों में लगी आग, दमकल टीम ने पहुंचकर पाया काबू

हमीरपुर : मुख्यालय के सिटी फारेस्ट के पास कूड़े के ढेर से उठी चिंगारी से वन विभाग के जंगल में भी आग लग गई। जिससे कई पेड़ जल गए। लोगों की सूचना पर पहुंची दमकल टीम ने आग पर काबू पाया। आएदिन लगने वाली इस आग से यहां के लोग परेशान हैं।

शहर भर का कूड़ा नगर पालिका की गाड़ियों से हमीरपुर के सिटी फारेस्ट के पास स्टेट हाईवे किनारे फेंका जाता है। हर वर्ष गर्मी के मौसम में यहां आग की घटनाएं होती रहती है। आएदिन यहां पर आग की समस्या से वहां रहने वाले लोगों को भी खासी परेशानी का सामना करना पड़ता है। लेकिन नगर पालिका इस ओर कोई ध्यान नही दे रही है। जिसके कारण वन विभाग के जंगल में लगे हरे भरे पेड़ भी इस आग से झुलस रहे हैं। रविवार को कूड़ा डालने के बाद दोपहर में अचानक आग लग गई और वन विभाग के कई पेड़ इस आग की चपेट में आकर जल गए। इसकी सूचना जब लोगों ने दमकल टीम को दी तो टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। मोहल्ले के लोगों ने बताया कि रोजाना यहां पर यह समस्या बनी रहती है। लेकिन नगर पालिका इस पर कोई ठोस कदम नही उठा रही है। जिससे लोगों को परेशानी हो रही है।

Related Articles

Back to top button