उत्तर प्रदेश के आगरा जिले मे कारोबारी केजी वशिष्ठ के घर में लगी आग

आगरा। उत्तर प्रदेश के आगरा जिले के सदर के शहीद नगर स्थित कावेरी विहार में गुरुवार की रात 12 बजे मंदिर में रखे पूजा के दीपक से कारपेट कारोबारी केजी वशिष्ठ के घर में आग लग गई। इसकी चपेट में आकर उनके पुत्र भरत वशिष्ठ की मौत हो गई।

घर में लगी भीषण आग से रसोई में रखा सिलेंडर फटने से हुए जोरदार धमाके से पूरी कालोनी में दहशत में आ गई। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने कई घंटे प्रयास के बाद आग को काबू में किया। तब तक कारोबारी के घर में रखा सारा सामान जल चुका था। फायर ब्रिगेड की गाड़ियां शुक्रवार सुबह वापस लौटीं।

घटना रात लगभग 12 बजे की बताई गई है। कावेरी विहार के रहने वाले केजी वशिष्ठ का कारपेट का काम है। बताया जाता है कि परिवार ने रोज की तरह पूजा के बाद मंदिर के दीपक को जलता छोड़ दिया था। दीपक की लपटों ने मंदिर में रखे अन्य सामान को चपेट में ले लिया। इससे पहले कमरे में आग लगी। इसके बाद उसने पूरे घर को अपनी चपेट में ले लिया। आग और धुएं से घुटन होने पर परिवार के लोगों की आंख खुली तो खुद को लपटों में घिरा पाकर चीख-पुकार मच गई।

एसीपी सदर पीयूष कांत राय ने बताया कि कारोबारी और उनका परिवार सकुशल बाहर निकल आया था। पुत्र भरत वशिष्ठ किसी सामान को लेने के लिए दोबारा घर के अंदर गए थे। धुएं और आग के चलते दम घुटने से वह बेहोश हो गए।

उन्हें बाहर निकालने के बाद स्वजन अस्पताल लेकर गए। वहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। इधर, घर में लगी आग से रसोई में रखा गैस सिलेंडर तेज धमाके के साथ फट गया। जिससे रसोई की छत क्षतिग्रस्त हो गई। पड़ोस के लोग दहशत के चलते घरों से बाहर आ गए। आग पूरी तरह काबू में आने के बाद ही लोग घरों के अंदर गए।

Related Articles

Back to top button