सद्भावना खेल प्रतियोगिता में फाइनल ट्रॉफी पर पुलिस एकादश टीम का कब्जा

बाराबंकी। यूपी सिविल सर्विसेज प्लेयर्स एसोसिएशन द्वारा आयोजित चार दिवसीय कर्मचारी व अधिकारी सद्भावना खेल प्रतियोगिता के चौथे और अंतिम दिन क्रिकेट मैच के 2 सेमी फाइनल मैच और एक फाइनल मैच खेला गया। पहला सेमी फाइनल मैच टीचर टाइगर्स और गोल्डन ग्लेडिएटर्स के बीच खेला गया। जिसमें टीचर्स टाइगर्स विजय प्राप्त करते हुए पहले फाइनलिस्ट बने। इस मैच में मैन ऑफ द मैच त्रिवेणी रहे।दूसरा सेमीफाइनल मैच अटेवा टैरिफ टीचर्स एकादश और पुलिस एकादश के बीच खेला गया। इस मैच में मैन ऑफ द मैच राहुल ने अपनी टीम को विजय दिलाते हुए फाइनल में प्रवेश किया। फाइनल मैच पुलिस एक आदर्श और टीचर टाइगर्स एकादश के बीच खेला गया। जिसमें पुलिस एकादश ने ट्रॉफी पर कब्जा किया। शार्टपुट में प्रथम स्थान पर मनोज दुबे द्वितीय स्थान पर धर्मेंद्र कुमार सिंह तथा तृतीय स्थान पर धनंजय सिंह रहे ।मैच के मैन ऑफ द मैच डीके बोस रहे। मैच के अंत में पुरस्कार वितरण कार्यक्रम संपन्न कराया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी अखिलेश नारायण सिंह एवं पूर्व स्पेशल मजिस्ट्रेट सुनील कुमार निगम ने सभी प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र और मेडल देकर सम्मानित किया।

बैडमिंटन डबल्स के खिलाड़ियों को, 100 मीटर दौड़ के खिलाड़ियों को तथा शार्टपुट के खिलाड़ियों को भी मेडल प्रशस्त पत्र एवं ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। मैन ऑफ द सीरीज और बेस्ट बैट्समैन का खिताब डीके बोस ने जीता और बेस्ट बालर का पुरस्कार शाहरुख अली के नाम रहा। चार दिन लगातार अपने पूर्ण मनोयोग से अंपायरिंग कर रहे नफीस और अमित सहित कंमट्री के लिए संदीप सिंह को सम्मानित किया गया। लीग मैच क्वार्टर फाइनल मैच सेमी फाइनल मैच के मैन ऑफ द मैच को भी पुरस्कार किया गया। इसके अलावा बैडमिंटन एथलीट्स के विजेता खिलाड़ियों को ट्रॉफी और मेडल देकर सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता में भाग ले चुके सभी खिलाड़ियों को प्रशस्ति पत्र एवं मैडल देकर सम्मानित किया गया।प्रतियोगिता के समापन पर संगठन के जिलाध्यक्ष डॉ आर पी सिंह बिसेन सहित के के सिंह ने सभी प्रतिभागी खिलाड़ियों, दर्शकों तथा अतिथियों का आभार व्यक्त किया।

Related Articles

Back to top button