सामूहिक विवाह समारोह की तैयारी को दिया जा रहा अंतिम रूप…

बाराबंकी। जिले के श्री कान्यकुब्ज वैश्य समाज द्वारा 25 व 26 नवंबर को दहेज रहित आदर्श सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन किया जायेगा। इसके बाद विवाह समारोह के जोड़ों की विदाई 27 नवंबर को होगी। बता दें कि यह दहेज रहित सामूहिक विवाह विगत 34 वर्षों से अनवरत श्री कान्यकुब्ज वैश्य समाज द्वारा कराया जा रहा है ।इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए गैर जनपदों से भी बड़ी संख्या में लोग पहुंचते है। यह कार्यक्रम तीन दिनों तक चलता है। जिसकी तैयारियां कई दिनों पहले शुरू हो जाती है। शुक्रवार को कार्यक्रम जिलाध्यक्ष रामानन्द गुप्ता ने बताया कि इस समारोह में बाराबंकी सहित आसपास के जनपद के लोग भी शामिल होते है। कार्यक्रम मैं शामिल होने के लिए कन्नौज और छिबरामऊ से कई परिवार पहुंच चुके है।कार्यक्रम की तैयारी को अंतिम रूप दिया जा रहा है। जिसमें जयप्रकाश गुप्ता, सुरेंद्र प्रसाद गुप्ता, राम मुनेश्वर गुप्ता, तिलक राम गुप्ता, जीतू गुप्ता, जगत राम गुप्ता सहित अन्य वैश्य समाज के लोग शामिल है ।

Related Articles

Back to top button