पत्रकारों के हक की लड़ाई और उत्पीड़न कतई बर्दाश्त नहीं अनुराग सारथी

टिकैतनगर बाराबंकी आगामी 30 तारीख को जिले में पत्रकारों की बैठक सुनिश्चित है जिसको लेकर आज टिकैतनगर के पत्रकार अजय चौधरी के अगवाई मे टिकैतनगर मे एक बैठक की गई जिसमें चीफ कोर्डिनेटर अनुराग सारथी का किया गया माला पहनाकर जोरदार स्वागत जिले की सभी तहसीलों के पत्रकारों को इकट्ठा होकर महाकुंभ में ऐप्जा संगठन मैं एग्जिट होकर चलने का संदेश भी देना है जिससे कि संगठन के चेयरमैन रविंद्र कुमार मिश्रा चिप कोर्डिनेटर अनुराग सारथी के हाथों को मजबूत बनाने का काम किया जाएगा यह बाराबंकी के जिला में इतिहास का ऐतिहासिक क्षण होगा चीफ कोर्डिनेटर अनुराग सारथी क्या तूफानी दौरा पत्रकारों के लिए मिल का पत्थर साबित होगा आज इस कार्यक्रम के लिए राजेश शर्मा अजय चौधरी सचिन निगम सतीश कनौजिया दिलीप कुमार सोमाल सिंह सोमनाथ चौधरी रोहित विश्कर्मा ननकऊ मामा रवि गुप्ता बिर्जेश कुमार सतेन्द्र चौहान धीरेन्द्र शुक्ला सहित कई पत्रकार टीम मौके पर मौजूद रहे

Related Articles

Back to top button