जगदीशपुर- आगमी त्योहार को लेकर कोतवाली परिसर पर शांति कनेटी में बैठक की गई जिसमें मुख्य अतिथि एस डी एम मुसाफिरखाना प्रीति तिवारी रही
इस अवसर पर मुख्यअतिथि एस डी एम ने बोलते हुए कहा कि पूर्व की तरह ताजिया जिस रास्ते से निकलती थी उसी रास्ते से जाएगी यदि कोई समस्या आती है तो पुलिस प्रशासन को सूचित करें त्योहार को शांति ढंग से तथा परम्परागत तरीके से मनाते हुए कही कोई ऐसा कार्य न करे जिससे शांति ब्यवस्था भंग हो वही पुलिस प्रशासन त्योहारो को शांति पूर्वक सम्पन्न कराने के लिए चप्पे चप्पे पर नजर रहेगी यदि कही कोई शरारती तत्व शांति भंग करते नजर आए तो सूचित करें कोई भी ब्यक्ति किसी प्रकार के अस्त्र शस्त्र का खुले आम प्रदर्शन नही करेगा यदि करता है तो कानूनी कार्यवाही की जाएगी इस दौरान अधीक्षक प्रदीप तिवारी ने कहा कि चिकित्सा ब्यवस्था किसी भी आपात काल से निपटने के लिए तैयारी पर है इस अवसर पर अल्लू मिया,राम चन्द्र शुक्ल ,राम शंकर, रामहेत,राजेन्द्र तिवारी, शिवकुमार,मिंटू ,पिंटू आदि लोग मौजूद रहे