अमेठी। ईद-उल-अजहा (बकरीद) का त्योहार आज पूरे देश में बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है। इसी के क्रम में अमेठी जनपद में भी 153 मस्जिदों और 114 ईदगाहों पर शांतिपूर्ण तरीके से सौहार्दपूर्ण वातावरण में ईद उल अजहा की नमाज आता की गई। इस दौरान जिलाधिकारी निशा अनंत और पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार सिंह ने भ्रमणशील रहकर शांति, सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था का जायजा लिया जाता रहा।
बकरीद के पर्व को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न करने के लिए जिले के प्रमुख चौक चौराहों के साथ-साथ सभी मस्जिदों और ईदगाहों पर पर्याप्त संख्या में अमेठी पुलिस एवं पीएसी के जवान तैनात किए गए थे। डीएम और एसपी दोनों ने संयुक्त रूप से जयस कस्बे में पहुंचकर ईद की नमाज के अवसर पर वहां के धर्म गुरुओं, मस्जिद के इमाम और मौलानाओं से मुलाकात कर वार्ता भी की गई। इस दौरान शांति का सौहार्द पूर्ण तरीके से मिल-जुल कर आपस में पर्व की खुशियां मानने, अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील करते हुए डीएम और एसपी ने सभी लोगों को ईद उल अजहा की मुबारकबाद दिया।
बकरीद के पर्व पर कुर्बानी देने की रस्मों रिवाज है। जिसके लिए जिला प्रशासन ने पूर्व निर्धारित 54 चिन्हित स्थानों पर ही कुर्बानी देने के लिए निर्देशित किया है। कुर्बानी के दौरान सभी चिन्हित स्थानों पर सुरक्षाकर्मी तैनात रहेंगे। साथ-साथ ड्रोन कैमरों के द्वारा भी निगरानी की जाएगी।