आया रंगों का पर्व होली का त्यौहार, अबीर-गुलाल संग गिफ्ट की बहार…

बलरामपुर। रंगों के पर्व होली का खुमार बाजार पर चढ़ने लगा है। दुकानों पर रंग, गुलाल, पिचकारी के साथ आकर्षक पैकिंग में तरह तरह के गिफ्ट पैक दिखने लगे हैं। लोकसभा चुनाव को देखते हुए इस बार होली पर सियासी खुमार भी देखने को मिलेगी। इसके चलते ही थोक से लेकर खुदरा बाजार में कमल गुलाल व भगवा गुलाल की मांग अभी से तेजी पकड़ने लगी है।

थोक व्यापारियों ने बिक्री के लिए मोदी योगी पिचकारी के साथ अबीर गुलाल का स्टॉक भी जुटाना शुरू कर दिया है। कारोबारियों का कहना है कि चुनाव को देखते हुए मोदी-योगी, छोटा भीम व मोटी-पतलू आदि के मुखौटे की डिमांड इस बार कई गुना बढ़ेगी। इसको देखते हुए इस बार भी 20 रुपये से शुरू होकर 200 रुपये तक कीमत वाले मुखौटे बाजार में बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे।

रंग व पिचकारी के साथ ही होली को लेकर तरह तरह के फैंसी परिधानों व कपड़ों की खरीद में भी तेजी आई है। इसके लिए बाजारों में रेडीमेड कपड़ों के शो रूम को खास तौर पर ग्राहकों के लिए सजा संवार कर तैयार किया जा रहा है। नगर में सराय फाटक व चौक बाजार में अधिक रेडिमेड कपड़ों की दुकानें हैं। इसके साथ ही भगवतीगंज, पहलवारा व घास मंडी पर शो रूम सजने लगे हैं। यहां दुकानों पर तरह तरह के आकर्षक गिफ्ट ऑफर का आमंत्रण देकर ग्राहकों को लुभाया जा रहा है।

बिक्री अच्छी होने की पूरी उम्मीद
कपड़ा व्यवसायी राजा गुप्ता, राजू व इरफान आदि ने बताया कि होली का त्योहार माह के अंत में पड़ने के कारण पहले बिक्री कम होने का अंदेशा था लेकिन केंद्र व राज्य सरकार के कर्मचारियों के डीए में हुई बढ़ोत्तरी से अब होली पर अच्छी बिक्री होने की पूरी उम्मीद है। इसके साथ ही किराना की दुकानों पर भी चिप्स, पापड़, घी, तेल, अचार के साथ नमकीन इत्यादि की खरीदारी भी बाजार में जोर पकड़ने लगी है।

Related Articles

Back to top button