हमीरपुर : जिलेभर में हर्षोल्लास के साथ भैयादूज का पर्व मनाया गया। बहनों ने भाइयों के माथे पर तिलक लगाकर जहां उनकी लंबी आयु की कामना की। वहीं भाइयों ने बहनों के पैर छूकर आशीर्वाद लिया और उन्हें उपहार दिए।
भैयादूज के पर्व को लेकर सुबह से ही बहनों में उत्साह छाया रहा। बहनों ने तैयार होकर भाइयों के माथे पर तिलक लगाकर उनकी आरती कर उनकी लंबी आयु की कामना की और उनका मुंह मीठा कराया। वहीं भाइयों ने इस पर्व में बहनों को आकर्षक उपहार भी दिए। सुबह से लेकर शाम तक इस पर्व की खुशियां हर घर में नजर आईं। बच्चे भी इस त्योहार को लेकर उत्साहित नजर आए। पर्व को लेकर रोडवेज बस स्टैंड के साथ साथ होटलों में मिठाई लेने वालों की भीड़ लगी रही। हमीरपुर समेत जिलेभर के सभी स्थानों में धूमधाम से यह पर्व मनाया गया और सारा दिन पर्व की खुशियां आपस में बांटते भाई बहन नजर आए। सबसे ज्यादा खुशी नन्हे मुन्हें बच्चों में देखने को मिली।