किसानों ने गोल चबूतरे में दिया धरना, बोले हमारी मांगें पूरी हो

हमीरपुर : सोमवार को कलेक्ट्रेट स्थित गोल चबूतरे में नव भारतीय किसान संगठन के नेतृत्व में तमाम किसानों ने प्रदर्शन करते हुए जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन सौंपकर अपनी समस्याओं का निराकरण करने की मांग की।
किसानों ने ज्ञापन के माध्यम से मांग करते हुए कहा कि एमएसपी पर कानून बनाया जाए, पूरे देश के किसानों को कर्ज मुक्त किया जाए व दोबारा कर्ज लेने पर कानून के तहत वसूली की जाए। किसानों की खेती को मनरेगा से जोड़ा जाए व मनरेगा में काम करते समय किसान की दुर्घटना में मृत्यु होती है तो उसके परिवार को पांच लाख का मुआवजा दिया जाए। किसानों के बच्चों को स्नातक तक की शिक्षा मुफ्त दिलाई जाए। किसानों का समर्थन मूल्य लागू किया जाए। किसानों का गन्ना मूल्य बढ़ाया जाए। वरिष्ठ किसानों को पांच हजार रुपये प्रति माह पेंशन दी जाए। कृषि भूमि पर लगाए गए वृक्षों को वन संरक्षण कानून से बाहर किया जाए। आवारा पशुओं से किसान परेशान है उसकी व्यवस्था कराई जाए। एक्सप्रेस ट्रेनों में जनरल डिब्बे बढ़ाए जाएं। ट्रेनों में जो सीनियर सिटीजन को पहले छूट मिलती थी वह बंद कर दी गई है उसे लागू किया जाए समेत अन्य मांगें रखीं। इस मौके पर संगठन के जिलाध्यक्ष राकेश वर्मा के नेतृत्व में तमाम किसान मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button