हमीरपुर : भारतीय किसान यूनियन के नेतृत्व में बुधवार को तमाम किसानों ने कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन करते हुए मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन अतिरिक्त एसडीएम को सौंपा और समस्याओं के निराकरण की मांग की।
किसानों ने अतिरिक्त एसडीएम खालिद अंजुम को दिए गए ज्ञापन में मांग करते हुए कहा कि बीते दिन हुई ओलावृष्टि से किसानों की फसलें बर्बाद हो गई हैं। जिसका तत्काल मुआवजा दिलाया जाए। किसानों का बिजली बिल मुफ्त किया जाए। किसान क्रेडिट कार्ड और अन्य बैंकों के कर्जे को पूरा तरह से माफ किया जाए। किसानों के लिए एमएसपी लागू हो, केंद्र सरकार से जो मदद मिलती है उसे राज्य सरकार अपने संसाधनों से और बढ़ाए। किसानों की बेटियों की शादी में शादी अनुदान की व्यवस्था की जाए। इस मौके पर भारतीय किसान यूनियन के जिला प्रभारी रामदास सविता समेत रामपाल सिंह, चंद्रकिशोर, धीरज, सुरेश शुक्ला, बब्बू, राजेश शर्मा, शत्रुघन, रविंद्र सिंह, राजू साहू, जयनारायण तिवारी, महेश तिवारी समेत तमाम किसान मौजूद रहे।