कोठी। शनिवार को आयोजित थाना समाधान दिवस के अवसर पर भारतीय किसान यूनियन की मासिक बैठक थाना परिसर के बाहर संपन्न हुई। पांच सूत्री मांगों समर्थन में किसान नेताओं ने इंस्पेक्टर संतोष सिंह को एसडीएम हैदरगढ़ को संबोधित ज्ञापन सौपा। जिसमे कहा गया है कि क्षेत्र के ढे़डिया गांव निवासी बुजुर्ग देहदानी किसान ननकऊ पुत्र मोहनी घर पर हुई अवैध कब्जेदारी को लेकर प्रचलित विवेचना में धारा की बढ़ोत्तरी समेत अन्य चार बिंदु शामिल है। 15 मार्च रक्तदान व दिल्ली चलने को किसानों को प्रेरित किया गया। उधर, किसानों के एकत्र होने से सुबह पुलिस से ही कर्मियों में ऊहापोह स्थिति बनी रही। क्योंकि किसान नेताओं ने पूर्व में थाना घेराव की चेतावनी दी थी। लेकिन शांतिपूर्वक धरना व बैठक संपन्न होने से राहत की सांस ली। किसान नेता राममदन ने बताया कि ब्लॉक स्तरीय मासिक बैठक आयोजित हुई थी। इस मौके पर धर्मराज गौतम, रामेश्वर, लायकराम, रामकुमार, संतराम रावत, सोनू रावत, शांति भूषण सिंह, राजेश वर्मा, मुन्नालाल, बृजपाल सिंह, जाकिर अली, शांति देवी, राजरानी वर्मा व राममदन, मो. आजाद आदि मौजूद थे।