हमीरपुर : खेतों में कतराई करा रहे किसान की अचानक मौत होने से परिजनों में कोहराम मच गया। वहीं घटना की सूचना मिलने पर लेखपाल ने जिला अस्पताल पहुंचकर घटना की जांच पड़ताल की है। किसान की मौत हीट स्ट्रोक से होना बताई जा रही है।
सदर कोतवाली के मेरापुर मुहल्ला निवासी 55 वर्षीय रामखिलावन के यमुना और बेतवा नदी के संगम किनारे खेत हैं। रविवार की दोपहर वह फसल की कतराई कराने के लिए निकला था और फसल कतराते समय अचानक उसकी हालत बिगड़ गई और वह वहीं बेहोश होकर गिर पड़ा। किसान की हालत देख मौजूद लोग अस्पताल लेकर पहुंचे। लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। मृतक किसान के बड़े बेटे मनीष ने बताया कि उसका पिता दोपहर 12 बजे बिना खाना खाए निकल गया था और तेज धूप में फसल कतराई कराते रहे। खाली पेट होने के कारण वह गर्मी का शिकार हो गया और मौत हो गई। वहीं घटना की सूचना मिलने पर संबंधित क्षेत्र के लेखपाल दयाराम ने भी अस्पताल पहुंचकर स्वजन के बयान दर्ज किए हैं। इस घटना से मृतक किसान की पत्नी उर्मिला समेत अन्य स्वजन रो-रोकर बेहाल हैं। किसान के दो बेटे मनीष व अनीस व एक बेटी रचना है। वहीं किसान की अचानक इस तरह से हुई मौत के बाद आसपास खेतों में काम करने वाले अन्य किसानों में अफरा तफरी मच गई।