किसान ने खेतों में बनी झोपड़ी में फांसी लगाकर दी जान, परिजनों में मचा कोहराम

हमीरपुर : एक किसान ने मंगलवार की सुबह अपने ही खेतों में बनी झोपड़ी में गमछे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। इस घटना से मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
थानाक्षेत्र कुरारा के जल्ला गांव निवासी कालका प्रसाद (40) पुत्र स्व.रामनारायण ने मंगलवार की सुबह खेत में बनी झोपड़ी में गमछे का फांसी बनाकर आत्महत्या कर ली। पोस्टमार्टम हाउस में मौजूद मृतक किसान के चचेरे भाई सुखदेव ने बताया कि बीते 27 नवंबर को कालका के पिता की ब्रेन हेमरेज होने से मौत हो गई थी। वहीं तीन वर्ष पूर्व किसान के बड़े बेटे पीयूष ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली थी। बड़े बेटे और पिता की मौत के बाद से कालका काफी परेशान था। मंगलवार की सुबह वह साढ़े सात बजे खेत गया और कुछ ही देर में उसकी आत्महत्या की सूचना परिजनों को मिली। किसान अपनी बड़ी बेटी पिंकी जो बीएससी की पढ़ाई कर रही है। उसके लिए संबंध में तलाश रहा था। लेकिन अचानक पिता की मौत से पत्नी समेत बेटी पिंकी और बेटे शीलू और नीलू रो-रोकर बेहाल हैं। मृतक किसान दो भाइयों में बड़ा था।

Related Articles

Back to top button