बाराबंकी जिले के सुप्रसिद्ध हाजी वारिस अली शाह की दरगाह देवा मे इस समय 10 दिवसीय मेला आयोजित हो रहा मेला के सांस्कृतिक पंडाल मे रोजाना नामचीन कलाकार अपने कार्यक्रम करते है जिसमे सिंगर अमन त्रिखा भी पहुंचे और अपने बेहतरीन गानो को ऑडियन्स के सामने रखा इस दौरान पंडाल मे गानो का लुत्फ़ उठा रहे लोग झूम पड़े और जमकर तालियां बजाई।
जो रब है वही राम है का संदेश देने वाले सुप्रसिद्ध सूफी संत हाजी वारिस अली शाह बाबा की दरगाह बाराबंकी जिला मुख्यालय करीब 12 किलो मीटर दूर देवा कस्बे मे स्थित है यहां सालभर जायरीनो का आना जाना लगा रहता है। यहां हरसाल कार्तिक माह मे हाजी वारिस अली शाह के पिता सैय्यद कुर्बान अली शाह की याद मे मेला व प्रदर्शिनी का आयोजन किया जाता है यहां पर देश भर से लाखो की तादात मे जायरीन आकर मेला देखते है और जियारत करके अपने यहां लौट जाया करते है। इसबार भी मेला आयोजित हो रहा है जिसमे सिंगर जावेद अली आगामी दिनो मे अपनी सूफी गायकी से लोगो खुशी देंगे, उसके एक दिन पहले आल इंडिया मुशायरा आयोजित होगा जिसमे नामचीन शायर अपने कलाम पेश करेंगे कवि सम्मेलन भी आयोजित होगा और अंत मे यादगार आतिशबाजी और लोक गायिका पद्मश्री मालिनी अवस्थी के कार्यक्रम के बाद ऐतिहासिक देवा मेला का समापन हो जाएगा।
अमन त्रिखा के गीतों पर झूमते फैंस , देवा मेला मे तरह तरह के झूले, मौत का कुआ, फोटो स्टूडियो, गड़बड़ झाला, कश्मीरी चाय, हलवा पराठा और प्रसिद्ध खजला की तमाम बाहर से दुकाने मिल जाएंगी। वही लाखो जायरीन देवा पहुंच चुके है जो मेला का लुत्फ़ परिवार सहित उठा रहे है। सुरक्षा की बात की जाए पूरे मेला परिसर को छावनी मे तब्दील कर दिया गया है कई सेक्टर व जोन मे पुलिस की निगरानी हो रही है सीसीटीवी कैमरे अस्थाई पुलिस लाइन भी बनाई गयी है चोर उच्चको से निपटने के लिए सादी वर्दी मे महिला व पुरुष पुलिस कर्मियो की ड्यूटी लगाई गयी है जो चप्पे चप्पे पर नजर बनाये हुए है।