आरती वर्मा सहायक जिला सूचना अधिकारी
जैदपुर बाराबंकी। समय के साथ जागरूक भी रहना चाहिए। अपने अधिकारों के विषय में पूरी जानकारी करते रहना चाहिए । सरकार द्वारा चलाया जा रहा मिशन शक्ति अभियान इस के लिए शुरू किया गया है। उक्त विचार ज़ैदपुर कस्बे में स्थित राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में मंगलवार को सहायक जिला सूचना अधिकारी आरती वर्मा ने छात्राओं से कही। मिशन शक्ति अभियान के तहत छात्राओं को सुरक्षा के प्रति जागरूक किया गया।
एक नारी के जागरूक होने पर पूरा परिवार जागरूक होता है। सरकार द्वारा चलाए जा रहे मिशन शक्ति अभियान के द्वारा छात्राओं और महिलाओं को जागरूक किया जा रहा है। कि वह अपने अधिकार समझ पाए और उसका लाभ उठाएं। किसी प्रकार की सुरक्षा महसूस होने पर तत्काल हेल्पलाइन नंबर या स्थानीय पुलिस को सूचना दें। छात्राओं द्वारा विज्ञान प्रदर्शनी लगाई गई थी। कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाली छात्राओं को मेडल देकर सम्मानित भी किया गया। जीआईसी की प्रधानाचार्य मंजू श्रीवास्तव ने कहा कि जब किसी घटना को डर के कारण हम लोग पुलिस को बताते नहीं हैं। तो अपराधियों के फैसले बुलंद होते हैं। बिना किसी डर और भय के अपनी बात बतानी चाहिए। केमिस्ट्री की प्रवक्ता अलका ने कहा की जागरूक होने से हमें अपने अधिकारों का पता होता। और जब हमें अपने अधिकार मालूम होतें हैं फिर कोई परेशान नही कर सकता है।
सड़क पर पर निकलते समय अपने साइड से चलना चाहिए। बाइक चलाते समय हेलमेट व कार चलाते समय सीट बेल्ट का लगना बहुत जरूरी। इस अवसर ईओ आलोक कुमार वर्मा,पर प्रवक्ता निधि शुक्ला,प्रवक्ता दीपिका पटेल, आनंद सोनी,उर्दू प्रवक्ता नगमा तबस्सुम,शैलेंद्र देवी, सहायक अध्यापक सारिका त्रिपाठी, आशीष सेंगर, कल्पना,ज्योति, जसवंत सिंह आदि मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन कर रही प्रवक्ता डॉ साधना चौहान ने कहा कि जागरूकता के कारण ही आज इस कॉलेज में सभी प्रवक्ता और शिक्षक के साथ मुख्यातिथि भी महिला ही आई हैं। इसलिए ज्यादा से ज्यादा शिक्षा हासिल करनी चाहिए। और अपने अधिकारों को याद रखना चाहिए।