फैक्ट्री का पर्दाफाश, पुलिस ने बरामद किया ये सामान

दुदही। पुलिस की संयुक्त टीम ने शुक्रवार को विशुनपुरा के गोड़रिया के पास मैजिक से नकली टायलेट क्लीनर बरामद कर तीन धंधेबाजों को गिरफ्तार किया। तीनों के बताए स्थान पर छापेमारी कर टीम ने नकली टायलेट क्लीनर बनाने वाली फैक्ट्री का पर्दाफाश किया। टीम ने मौके से बड़ी मात्रा में तैयार नकली माल के साथ-साथ खाली बोतलें, ढक्कन, रैपर व रासायनिक पदार्थ बरामद किया।

फर्जीवाड़ा, कापी राइट एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर पुलिस जांच कर रही है। इस सफलता पर एसपी धवल जायसवाल ने टीम को 25 हजार रुपये के पुरस्कार की घोषणा की है। विशुनपुरा थाने में एएसपी अभिनव त्यागी ने बताया कि विशुनपुरा पुलिस सुबह गोड़रिया नहर पुलिया के पास वाहनों की जांच कर रही थी। इसी दौरान गोड़रिया की ओर से आ रही मैजिक के चालक ने कुछ दूर पहले ही वाहन रोक दिया।

सवार तीन लोग मैजिक से उतर खेत के रास्ते भागने लगे। यह देख पुलिसकर्मियों ने दौड़ाकर तीनों को पकड़ा। तलाशी के दौरान मैजिक पर 10 से अधिक गत्तों में नामी कंपनी का टायलेट क्लीनर लदा मिला। पुलिस ने लदे माल का कागजात मांगा तो वे न दे सके। सख्ती से पूछताछ करने पर तीनों ने बताया कि तुर्कपट्टी के महुआ बुजुर्ग में संचालित फैक्ट्री में तैयार टायलेट क्लीनर को लेकर वे बेचने जा रहे थे।

तीनों के पास से दो लाख रुपये नकद मिले। तीनों की पहचान रविचंद गुप्त व राजन सैनी निवासी महुआ बुजुर्ग थाना तुर्कपट्टी तथा पारस गुप्त निवासी सेमरा हर्दो थाना कुबेरस्थान के रूप में हुई। एएसपी ने बताया कि इसकी जानकारी मिलते ही तुर्कपट्टी पुलिस व साइबर सेल सक्रिय हो गई। संयुक्त टीम ने महुआ बुजुर्ग पहुंच रविचंद के घर छापेमारी की।

वहां 25 गत्ता (1800 बोतलें, पांच सौ व दो सौ एमएल) तैयार नामी कंपनी का नकली टायलेट क्लीनर, मिक्सर मशीन, फिलिंग मशीन, वजन मापक यंत्र व पैकिंग मशीन, कूटरचित प्रपत्र, 21 गैलन रासायनिक पदार्थ, थीनर, फिनायल, नामी कंपनी का रैपर, खाली बोतलें, 15 हजार से अधिक ढक्कन आदि बरामद हुआ। टीम में एसएचओ विशुनपुरा रामसहाय चौहान, प्रभारी निरीक्षक साइबर सेल मनोज पंत, एसओ तुर्कपट्टी अनिल सिंह, दारोगा चंदन प्रजापति, श्रीप्रकाश राय, विनायक यादव, महिला दारोगा ललिता वर्मा आदि शामिल रहे।

Related Articles

Back to top button