निजी चयनित केंद्रो पर भी निशुल्क अल्ट्रासाउंड की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है।

बिसवां सीतापुर। सरकार ने प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत महिलाओ के गर्भ मे पल रहे ।बच्चे की अच्छे से देखभाल सुनिश्चित हो उसके लिए प्रत्येक माह की एक ,नौ,सोलह,24 इन तिथियों मे सरकारी अस्पताल मे ही नही अब निजी चयनित केंद्रो पर भी निशुल्क अल्ट्रासाउंड की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है।इस अभियान के तहत गया प्रसाद मेहरोत्रा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिसवां मे भी गर्भवती के लिए अल्ट्रासाउंड की सुविधा सुलभ हो गई है। गर्भवती महिलाओ की समुचित देखभाल सरकार की प्राथमिकताओ मे शामिल है। माँ की सुरक्षा शिशु की रक्षा को धरातल पर लाकर एक अच्छी पहल शुरु की है।गौरतलब हो कि अनेक निर्धन परिवार तबके के पास धना अभाव के चलते बाहर से अल्ट्रासाउंड कराने मे अधिक धन खर्च करना पड़ता था।यही नही समय पर गर्भ मे पल रहे बच्चे के विकास एवं अन्य गतिविधियों का पता नही चल पाता था।जिसके चलते समय पर अल्ट्रासाउंड न होने से जच्चा और बच्चा दोनो की जान बन आती थी।अब सरकार की इस नवीन पहल के चलते गर्भवती महिलाओ को निशुल्क अल्ट्रासाउंड की सुविधा केंद्र द्वारा चयनित निजी केंद्रो पर ई रूपी बाउचर के माध्यम से उपलब्ध कराई जा रही है। यही नही प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत मिलने वाली सुविधाओं की अधिक जानकारी के लिए चिकित्सा स्वास्थ्य परिवार कल्याण विभाग राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की और से टोल फ्री नम्बर-104 भी जारी किया गया है।किसी भी समय इस नम्बर पर फोन कर जानकारी प्राप्त की जा सकती है।वही सरकार की इस नवीन पहल से ग्रामीण और शहरी क्षेत्र के निर्धन परिवारों के लिए यह नवीन पहल मील का पत्थर सावित होगी।

क्या कहते है अधीक्षक-
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक अमित कपूर ने बताया कि उक्त तिथियों पर 100 से 110 अल्ट्रासाउंड कराये जा रहे है ,जनपद मे सबसे अधिक अल्ट्रासाउंड हमारे केंद्र के माध्यम से कराकर गर्भवती महिलाओ को लाभान्वित किया जा रहा है। जिले मे हम प्रथम स्थान पर है।

Related Articles

Back to top button