तीन वर्ष से एक जिले में तैनात 62 इंस्पेक्टर व दो दारोगा का तबादला

उत्तर प्रदेश- तीन वर्ष से एक जिले में तैनात 62 इंस्पेक्टर व दो दारोगा का तबादला एडीजी जोन व आइजी रेंज ने अलग-अलग जिलों में किया है। गोरखपुर जिले से 17 इंस्पेक्टर हटाए गए हैं, जबकि गैरजनपद से 24 इंस्पेक्टर व दो दारोगा को यहां तैनाती मिली है।

53 इंस्पेक्टर का किया गया तबादला

एडीजी जोन अखिल कुमार ने इंस्पेक्टर छितवन कुमार, श्रीधर पाठक, अजय कुमार पांडेय, विजय कुमार सिंह, विमलेश कुमार सिंह, जितेंद्र कुमार सिंह, रविन्द्र कुमार सिंह, छत्रपाल सिंह व दरोगा छीटेश्वर प्रसाद और दलसिंगार गौतम को सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, बस्ती तथा संतकबीरनगर से हटाकर गोरखपुर भेजा है। आइजी जे. रविन्दर गौड़ ने इंस्पेक्टर प्रभुदयाल सिंह, नवीन कुमार मिश्रा, श्रीप्रकाश यादव, बृजेश कुमार मिश्रा, अनिल कुमार पांडेय, लालजी यादव, तेज जगन्नाथ सिंह, अखिलेश कुमार सिंह, दुर्गेश कुमार सिंह, वीर बहादुर सिंह, अमित शर्मा, भूपेंद्र कुमार दुबे, विनोद कुमार यादव, ध्यान सिंह चौहान, सुनील कुमार राय को देवरिया, कुशीनगर व महराजगंज से हटाकर गोरखपुर भेजा है।

वहीं गोरखपुर में तैनात गुलरिहा थानेदार जय नारायण शुक्ला, बड़हलगंज थाना प्रभारी कल्याण सिंह सागर, प्रभारी निरीक्षक खजनी राजेश कुमार, क्राइम ब्रांच में तैनात भूपेंद्र सिंह, विनोद कुमार, सोहनलाल, सत्यप्रकाश सिंह, विनोद प्रकाश अग्निहोत्री, चंद्रिका प्रसाद जैशल, उदयशंकर सिंह कुशवाहा, विज्ञानकर सिंह, भैया छविनाथ सिंह, अजय कुमार मौर्य, अमित कुमार, दिनेश कुमार पांडेय, दिलीप कुमार पांडेय, राकेश सिंह को गैर जनपद भेज दिया है। इंस्पेक्टर के बाद जल्द ही लंबे समय से जिले में तैनात दारोगा का तबादला होगा। अधिकारी इसकी सूची तैयार कर रहे हैं। आइजी रेंज जे. रविन्दर गौड ने बताया कि लोकसभा चुनाव को लेकर जारी की गई तबादला नीति के तहत रेंज के जिलों में तैनात 53 इंस्पेक्टर का तबादला किया गया है।

Related Articles

Back to top button