सीतापुर । जी आर पी सीतापुर पुलिस टीम उप नि0 राम स्वरूप चौहान हेड क0 हनुमान यादव हेड
ने आंध्र प्रदेश की रहने वाली महिला का खोया बैग दिला कर पेश की मानवता की मिसाल । बताते चले कि बुडाला पुत्री डेनियल भास्कर निवासी चल्लापल्ली वारी स्ट्रीट नियर नेहरू स्टेच्यू लक्ष्मीनगर विजयवाड़ा अर्बन आंध्र प्रदेश जिसकी शादी सीतापुर निवासी शिवांक पुत्र राजेश कुमार निवासी 367 बेगमबाग थाना कोतवाली नगर सीतापुर के साथ हुई थी । दोनो परिवार के साथ आंध्र प्रदेश में ही रहते है । बिगत दिवस बुडाला मुंडन समारोह में सीतापुर आयी थी । ट्रेन से उतरते समय बुडाला ने अपना बैग रेलवे स्टेशन सीतापुर जक्शन प्लेटफार्म न 0 6 पर सीट पर रख छोड़ दिया । लावारिश बैग की जानकारी जब जी आर पी सीतापुर पुलिस को हुई तो बैग चेक करने पर बैग में रखे मोबाइल से नम्बर निकल कर बुडाला से संपर्क करके बुलाया गया बैग में चैन ,अंगूठी, हार ,ब्रेसलेट, चूड़ी
दो मोबाइल रेडमी वा वीवो का आदि समान पुलिस को मिला पूरे समान की कीमत लगभग 3लाख रुपए होगी । पुलिस ने फोन से वार्ता कर बुडाला खोये बैग की जानकारी दी गयी । बैग को लेकर बुडाला का पूरा परिवार परेशान था पुलिस द्वारा जानकारी मिलने पर बुडाला जल्द से जल्द थाना जीआरपी सीतापुर पहुच कर बैग प्राप्त कर सकी बैग मिलने के बाद बुडाला के खुशी का ठिकाना न रहा जी आर पी सीतापुर पुलिस का बार बार धन्यवाद करती रही ।उप नि0 राम स्वरूप चौहान ने बताया कि जीआरपी पुलिस सहायता के लिए सदैव तत्पर है जीआरपी सीतापुर पुलिस ने अपील कि किसी भी परेशानी पर तत्काल सूचित करें, जीआरपी सीतापुर पुलिस हर संभव सहायता के लिए सदैव तत्पर रहती है।