सरस्वती इंटर कालेज का परीक्षाफल धूमधाम से हुआ सम्पन्न

फतेहपुर-बाराबंकी। नगर क्षेत्र स्थित सरस्वती शिशु मंदिर इंटर कॉलेज में वार्षिक परीक्षाफल वितरण समारोह धूमधाम से हुआ संपन्न हुआ।
उक्त वार्षिक परीक्षाफल वितरण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विपिन सिंह राठौर प्रबंध निदेशक (साई ग्रुप ऑफ कॉलेजेज), विद्यालय के प्रधानाचार्य सुनील सिंह श्रेयांश पदाधिकारियों ने संयुक्त रूप से मां शारदे के चरणों में दीप प्रज्वलन,और सरस्वती वंदना से प्रारंभ किया। कार्यक्रम की प्रस्ताविकी वीरेंद्र कुमार शर्मा ने कराई। कक्षा 9 में बहन शुभी वर्मा ने 600 अंको में से 591 अंक (98.5%) पाकर सरस्वती ज्योति तथा कक्षा 9 के भैया अक्षय पटेल ने 600 में 578 अंक (96.3%) लाकर सरस्वती भूषण पुरस्कार प्राप्त किया।वेश,अनुशासन ,बस्ता, उपस्थित जैसे गुणों के आधार पर विद्यालय गौरव भैया राज वर्मा, तथा विद्यालय गरिमा बहन अंशिका वर्मा, को मुख्य अतिथि द्वारा पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विपिन सिंह राठौर ने अपने शुभकामना संदेश में कहा, कि परीक्षा और परिणाम दोनो एक दूसरे के पूरक है। सामने वाले की इच्छा को पास करना ही परीक्षा है। जीवन में लक्ष्य को भेदना है तो अर्जुन पुत्र अभिमन्यु बनना ही पड़ेगा। परीक्षाफल वृत्त परीक्षा प्रमुख मनोज कुमार जी ने नवम और एकादश का प्रस्तुत किया। प्रधानाचार्य ने सम्बोधित करते हुए कहा, कर्म की प्रधानता पर बल देते हुए कहा कि “कर्म करो फल की इच्छा न करो। जहां भी रहे सागर की एक बूंद के समान बने जिससे भीड़ में भी अपनी पृथक पहचान बना सके। प्रबंध समिति के कोषाध्यक्ष विजय कुमार जैन ने छात्र-छात्राओं को अपनी मेधा के बल पर पुरस्कार प्राप्त किए है, उन्हे उनके उज्ज्वल भविष्य की स्वर्णिम शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम का सफल संचालन हिंदी प्रवक्ता अनिल कुमार द्वारा किया गया।

Related Articles

Back to top button