-किन्नरों ने थाने में तहरीर देकर लगाया आरोप, बोले बहरूपियों को वसूली से किया मना
हमीरपुर : मझगवां थाने के जराखर गांव में आयोजित बधाई के कार्यक्रम में पहरूपिया किन्नर बनकर वसूली कर रहे थे। सूचना पर पहुंचे किन्नर समुदाय के लोगों ने इसका विरोध किया को बहरूपियों ने अपने करीब एक दर्जन साथियों के साथ मिलकर उनके साथ जमकर मारपीट कर दी। पीड़ित किन्नर समुदाय ने थाने में तहरीर देकर मारपीट कर गहने व नकदी लूटकर ले जाने का आरोप लगाया है।
राठ कस्बे के कोटबाजार निवासी किन्नर हाजी अफसाना ने बताया कि रविवार की सुबह करीब आठ बजे मझगवां थाने के जराखर गांव में जमखुरी गांव निवासी एक व्यक्ति फर्जी किन्नर बनकर आयोजित बधाई के कार्यक्रम में रुपए पेशगी की मांग कर रहा था। सूचना मिलने पर जब वह अपनी टीम की सदस्य साहिबा, सीमा, सुमन, आसरा व सलमा के साथ मौके पर पहुंची तो वहां पर मौजूद फर्जी किन्नर बने व्यक्ति ने उन लोगों के साथ गाली गलौज शुरू कर दी। जब गाली गलौज करने का विरोध किया तो उक्त व्यक्ति ने अपने एक दर्जन साथियों को बुलाकर उनके साथ मारपीट शुरू कर दी। आरोप लगाया कि मारपीट के दौरान उक्त लोगों ने तमंचे के बल पर साहिबा किन्नर का सोने का मंगलसूत्र, सोने की अंगूठी, सोने की चैन व 25 हजार रुपयों से भरा बैग छीन कर ले गए। किन्नरों की टीम ने मझगवां थाने में पहुंच रिपोर्ट दर्ज कराई कार्रवाई की मांग की है। सीओ दिलीप सिंह ने कहा कि मामला उनके संज्ञान में आया है। जांच कर कार्रवाई की जाएगी।