क्रांतितीर्थ कार्यक्रम में हुईं प्रतियोगिताएं, सम्मानित की गईं छात्राए

हमीरपुर : कस्बा करारा स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में अखिल भारतीय साहित्य परिषद जिला इकाई के तत्वावधान में क्रांति तीर्थ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।
यह कार्यक्रम में साहित्यकार व शिक्षक वीरेंद्र परनामी की देखरेख में संपन्न कराया गया। कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय कुरारा आयोजित इस कार्यक्रम में छात्राओं ने पोस्टर, निबंध, भाषण प्रतियोगिता में बढ़ चढ़कर प्रतिभाग किया। पोस्टर प्रतियोगिता के कक्षा आठ की साक्षी प्रथम, साधना द्वितीय, स्लोगन प्रतियोगिता में खुशी, भाषण प्रतियोगिता में रोशनी तथा निबंध प्रतियोगिता में प्रतिभा प्रथम रहीं। जिन्हे जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी आलोक सिंह तथा खंड शिक्षा अधिकारी सुशील कमल ने प्रतिभागी छात्राओं को क्रांतितीर्थ की टी-शर्ट और प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया। इस मौके पर शिक्षक वीरेंद्र परनामी ने बीएसए, बीइओ और विद्यालय की वार्डन शिक्षिका अर्चना सिंह को क्रांतितीर्थ के कलमदान भेंट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर आवासीय विद्यालय की छात्राएं तथा शिक्षिकाएं राधा निरंजन, नम्रता, वंदना, सुमन साहू एवं कामिनी द्विवेदी मौजूद रहीं।

Related Articles

Back to top button