उपजिलाधिकारी राखी वर्मा की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस संपन्न।

लहरपुर सीतापुर । संपूर्ण समाधान दिवस शनिवार को तहसील सभागार में उप जिलाधिकारी राखी वर्मा की अध्यक्षता में संपन्न। समाधान दिवस में 62 शिकायतकर्ताओं ने अपनी अपनी शिकायतों के समाधान के लिए प्रार्थना पत्र दिए जिसमें से 5 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया इस मौके पर गौशाला संचालकों के द्वारा प्रार्थना पत्र देकर क्षेत्र में पढ़ रही भीषण ठंड के चलते ठंड से पीड़ित गोवंशों के लिए अलाव जलाये जाने की मांग की। इस मौके पर पुलिस क्षेत्राधिकारी सुशील कुमार यादव, सहायक अभियंता सिंचाई अंशुल वर्मा, खंड विकास अधिकारी रजनीश शुक्ला, खंड विकास अधिकारी अरुण कुमार वर्मा, खंड शिक्षा अधिकारी शाहीन अंसारी, नायब तहसीलदार अशोक यादव, उप वन क्षेत्राधिकारी हरीश श्रीवास्तव, अवर अभियंता सिंचाई शिव प्रताप यादव, नगर अधिशासी अधिकारी अनिरुद्ध पटेल, विषय वस्तु विशेषज्ञ नेत्रपाल सिंह, डॉक्टर भारतेंदु पशुधन प्रसार अधिकारी, सहायक विकास अधिकारी पंचायत जयप्रकाश वर्मा, नवीन चंद लघु सिंचाई अवर अभियंता, सहायक विकास अधिकारी सहकारिता सुशील शुक्ला सहित सभी तहसील स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button