योजनाओं का लाभ दिलाने ग्रामीणों के द्वार पहुंच रहा पूरा प्रशासन

बदायूँ : 20 जनवरी। ब्लॉक सालारपुर के ग्राम शिकरापुर में विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जनपद की प्रभारी मंत्री व राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) माध्यमिक शिक्षा गुलाब देवी ने ग्रामवासियों से कहा कि पूरा प्रशासन आपके ग्राम व द्वार पर है। उन्होंने कहा कि जागरूक होकर केंद्र व प्रदेश सरकार की योजनाओं का लाभ लें। इस अवसर पर उन्होंने सभी को पंचप्रण की शपथ दिलाई व गर्भवती महिलाओं की गोद भराई भी की। उन्होंने योजनाओं के विभिन्न स्टॉल्स का अवलोकन भी किया।
प्रभारी मंत्री गुलाब देवी ने कहा कि बिना भेदभाव के योजनाओं का लाभ सभी को दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आज गरीब की सुनी जा रही है, उन्होंने कहा कि मा0 प्रधानमंत्री जब भी अपना उद्बोधन देते हैं तो वह आमजन को अपने परिवारजन कहकर संबोधित करते हैं और उसी के अनुरूप व्यवहार प्रस्तुत करते हुए सभी को योजनाओं का लाभ भी दिला रहे हैं।
उन्होंने कहा कि कोरोना काल में सभी को निशुल्क वैक्सीन लगाई गई। करोड़ों की संख्या में पात्र परिवारों को निशुल्क खाद्यान्न का वितरण किया जा रहा है। आयुष्मान भारत योजना, विभिन्न पेंशन योजनाएं, उज्ज्वला योजना प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, आवास योजना आदि विभिन्न योजनाओं का लाभ बिना भेदभाव के पात्रों को दिया जा रहा है।
जिलाध्यक्ष राजीव कुमार गुप्ता ने बताया कि 22 नवंबर से विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम प्रारंभ हुआ जनपद की सभी 1037 ग्राम पंचायत व 21 नगर निकायों में यह कार्यक्रम चलाया जा रहा है जो कि आगामी 25 जनवरी तक जारी रहेगा। इसमें एलईडी के माध्यम से योजनाओं का प्रचार प्रचार कराकर जिन पात्रों को योजनाओं का लाभ अभी तक नहीं मिल पाया है उनको योजनाओं का लाभ दिलाना है।
इससे पूर्व कार्यक्रम स्थल आगमन पर अधिकारियों व पदाधिकारी ने प्रभारी मंत्री को बुके देकर व माला पहनकर स्वागत किया। इस अवसर पर ग्राम प्रधान सुरेश पाल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, कर्मचारी व पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button