मुसाफिर खाना अमेठी। विकास मिशन/आई0टी0आई0 गौरीगंज के प्लेसमेंट अधिकारी अजय कुमार सिंह ने बताया कि उ0प्र0 कौशल विकास मिशन, राजकीय औद्योग्कि प्रशिक्षण संस्थान एवं जिला सेवायोजन कार्यालय के संयुक्त तत्वाधान में द्वितीय फेज का जामों विकास खण्ड के तहत पं0 राम प्रताप शुक्ल डिग्री कालेज परिसर में रोजगार मेले का आयोजन किया गया। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रधानाचार्या द्वारा मेले का शुभारम्भ किया गया एवं उपस्थित अभ्यर्थियों को रोजगार मेला आयोजन करने के उद्देश्यों के बारे में बताया गया और अभ्यर्थियों को अधिक से अधिक संख्या में रोजगार मेलों में प्रतिभाग करने हेतु प्रेरित किया गया। इस सम्बन्ध में उन्होंने बताया कि 02 प्लेसमेंट कम्पनी केयर हेल्थ केयर नर्सेज प्रा0लि0 एवं आर0आर0आर0 हेल्थ केयर के द्वारा रोजगार मेले में प्रतिभाग किया गया जिसमें 85 अभ्यर्थियों ने प्रतिभाग किया एवं 35 अभ्यर्थियों को रोजगार प्राप्त हुआ। इस दौरान आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के द्वारा प्रतीक स्वरूप 05 रोजगार प्राप्त अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरित किया गया तथा प्लेसमेंट अधिकारी अजय कुमार सिंह, जिला प्रबन्ध संदीप कुमार सिंह सहित समस्त कर्मचारी कार्यक्रम में उपस्थित रहे।