चुनावी पाठशाला का सफलतापूर्वक आयोजन कराया गया

सीतापुर । मुख्य विकास अधिकारी/प्रभारी अधिकारी मतदान कार्मिक निधि बंसल ने बताया कि जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी, जनपद सीतापुर के पत्रांक दिनांक 10-04-2024 द्वारा समस्त बूथ/मतदेय स्थलों पर चुनावी पाठशाला का आयोजन कराने हेतु निर्णय लिया गया था, जिसके अनुपालन में लो टर्न आउट (कम मतदान प्रतिशत) वाले चूर्ण/मतदेय स्थलों पर दिनांक 23-04-2024 को प्रातः समय 09.00 बजे प्रतिभाग करते हुए चुनावी पाठशाला का सफलतापूर्वक आयोजन कराया गया, जिससे कि मतदाता जागरूक हों और शत-प्रतिशत मतदान करें, हेतु अधिकारी नामित किये गये, जिसमें बूथ/मतदेय स्थल नगर क्षेत्र के प्रा0वि0 11 वाहिंनी पी0ए0सी0 में जिला समाज कल्याण अधिकारी, नगर क्षेत्र के प्रा0वि0 इस्माइलपुर में जिला प्रोबेशन अधिकारी, नगर क्षेत्र के कम्पोजिट वि0 काशीराम कालोनी में जिला कार्यक्रम अधिकारी, नगर क्षेत्र के हिन्दू कन्या जू0हा0 स्कूल में जिला विद्यालय निरीक्षक, नगर क्षेत्र के प्रा0वि0 बिजवार खुर्द में जिला आबकारी अधिकारी, नगर क्षेत्र के पूर्व मा0वि0 हुसैनगंज में जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी, नगर क्षेत्र के प्रा0वि0 प्रेमनगर में जिला मलेरिया अधिकारी, विकास खण्ड खैराबाद के प्रा0वि0 अहाता कप्तान में जिला होम्योपैथिक चिकित्साधिकारी, विकास खण्ड खैराबाद के प्रा0वि0 उमरिया में जिला क्षय रोग अधिकारी, विकास खण्ड खैराबाद के जू0हा0 स्कूल रामकोट में जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी, विकास खण्ड खैराबाद के प्रा0वि0 कनवाखेड़ा में जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी, विकास खण्ड खैराबाद के प्रा0वि0 मुलायमपुर में जिला ग्रामोद्योग अधिकारी, विकास खण्ड हरगांव के प्रा0वि0 सेलूमऊ में जिला लेखा परीक्षा अधिकारी, विकास खण्ड हरगांव के प्रा0वि0 महिलाबाद में जिला युवा कल्याण अधिकारी, विकास खण्ड हरगांव के प्रा0वि0 पिपरामिल में जिला उद्यान अधिकारी, विकास खण्ड हरगांव के प्रा0वि0 नवीनगर में जिला कृषि रक्षा अधिकारी, विकास खण्ड हरगांव के जू0हा0 स्कूल कटेसर में जिला पूर्ति अधिकारी, विकास खण्ड महोली के प्रा0वि0 इन्द्रौली में जिला गन्ना अधिकारी, विकास खण्ड महोली के प्रा0वि0 उरदौली में जिला खाद्य विपणन अधिकारी, विकास खण्ड महोली के प्रा0वि0 पीतमपुरग्रन्ट में जिला खेल अधिकारी, विकास खण्ड ऐलिया के प्रा0वि0 इमलिया सुल्मानपुर में जिला विकास अधिकारी तथा विकास खण्ड ऐलिया के प्रा0वि0 लोधौरा में जिला ग्राम्य विकास अधिकारी को नामित किया गया, जिनके द्वारा आज विभिन्न नगर क्षेत्र/विकास खण्डों में चुनावी पाठशाला कार्यक्रम का आयोजन कराया गया।

मुख्य विकास अधिकारी/नोडल अधिकारी स्वीप निधि बंसल की अध्यक्षता में आज राजकीय इण्टर कालेज में जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा चुनावी पाठशाला के आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। इन चुनावी पाठशाला में मुख्य विकास अधिकारी/नोडल अधिकारी स्वीप द्वारा मतदान करने हेतु सभी को जागरूक किया गया, जिससे मतदान प्रतिशत अधिक से अधिक बढ़े। इसके अतिरिक्त नगर क्षेत्र के कम्पोजिट विद्यालय अम्बेडकर नगर में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा आयोजित कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी/नोडल अधिकारी स्वीप निधि बंसल ने चुनावी पाठशाला में प्रतिभाग करते हुये सभी को मतदान करने हेतु जागरूक किया एवं स्कूल के बच्चों द्वारा विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कराये गये। उन्होंने कहा कि मतदान प्रतिशत बढ़ाने हेतु अपने परिवारजनों एवं आस-पास के लोगों को भी जागरूक करें।

उच्च प्राथमिक विद्यालय रामकोट में चुनावी पाठशाला में ग्राम के मतदाताओं को मत देने के लिए प्रेरित कर शपथ दिलायी गयी। प्राथमिक विद्यालय उमरिया खैराबाद में सचिव लेखपाल जिला क्षय रोग अधिकारी, बी0एल0ओ0 एवं समस्त स्टाफ की उपस्थित में चुनावी पाठशाला के अंतर्गत गांव के लोगों को मतदान के लिए प्रेरित किया गया। विकास खण्ड खैराबाद के प्रा0वि0 मुलायमपुर में जिला ग्रामोद्योग अधिकारी, ग्राम विकास अधिकारी एवं समस्त कर्मचारियों की उपस्थिति में चुनावी पाठशाला के अन्तर्गत गांव के लोगों को मतदान करने हेतु जागरूकता अभियान चलाया गया। विकास खण्ड हरगांव में जिला पूर्ति अधिकारी द्वारा चुनावी पाठशाला में उपस्थित सभी जनों को मतदान करने हेतु जागरूक किया गया। जिला समाज कल्याण अधिकारी ने प्रा0वि0 11 वाहिंनी पी0ए0सी0 में सभी को मतदान करने के लिये जागरूक किया एवं शपथ भी दिलायी।

Related Articles

Back to top button