बुजुर्ग दुकानदार ने मांगे पैसे, BJP पार्षद ने कर दी थप्पड़ों की बारिश..

कानपुर:  उत्तर प्रदेश के कानपुर से भारतीय जनता पार्टी के पार्षद की गु्ंडई का एक और मामला सामने आया है। पहले ही यहां के एक भाजपा पार्षद विवादों में हैं। अब इस दूसरे पार्षद पर गुंडई का आरोप लग रहा है। दरअसल, पूरा मामला वार्ड 62 के पार्षद से जुड़ा हुआ है। भाजपा पार्षद ने दुकानदार से सिगरेट ली थी। इसका पैसा मांगने पर वे नाराज हो गए। बुजुर्ग दुकानदार को थप्पड़ मार दिया। इस पूरे मामले का वीडियो अब सामने आया है। इस वीडियो में भाजपा पार्षद अभद्रता करते दिख रहे हैं। वायरल वीडियो की पुष्टि एनबीटी ऑनलाइन नहीं करता है।
कानपुर के वायरल हो रहे वीडियो में दिख रहा है कि वार्ड 62 से भाजपा पार्षद भवानी शंकर की एक दुकानदार से लड़ाई हो गई। 3 मिनट लंबे वीडियो में दुकानदार और पार्षद एक-दूसरे से झगड़ते दिख रहा हैं। दोनों ही पक्षों की ओर से अन्य लोग भी मामले को सुलझाने और एक-दूसरे पर अलग करने की कोशिश करते वीडियो में दिख रहे हैं। मिली जानकारी के अनुसार, फ्री सिगरेट न देने पर पार्षद ने बुजुर्ग दुनकादार से अभद्रता की है। इस दौरान दोनों के बीच कहासुनी हो गई। गुस्साए पार्षद ने बुजुर्ग दुकानदार को थप्पड़ मार दिया। दुकानदार का बेटा भी वहां मौजूद रहा, उसने पार्षद को समझाने की कोशिश की।

पार्षद के साथ मौजूद लोगों ने भी की बदसलूकी

पार्षद के साथ मौजूद लोगों ने भी दुकानदार के साथ बदसलूकी की। वे चीखते- चिल्लाते दिखाई दे रहे हैं। वीडियो में दिख रहा है कि दुकानदार को वे धक्का मार रहे हैं। चुप रहने को कह रहे हैं। दुकान पर एक महिला बैठी दिखती है, जो फोन पर कैमरा ऑन कर रखा था। इसी फोन में पूरी घटना रिकॉर्ड हो गई। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने मामले का संज्ञान लिया है। मामले की जांच शुरू कर दी गई है। पार्षद के डर के कारण दुकानदार के शिकायत न दर्ज कराने का भी मामला सामने आया है।

दावा किया जा रहा है कि पार्षद ने दुकानदार को झूठे केस में जेल भिजवाने की धमकी दी थी। वीडियो बनाने के कारण दुकानदार की पत्नी के साथ भी अभद्रता किए जाने का दावा किया जा रहा है। पार्षद और उसके दोस्तों के नशे की स्थिति में इस हरकत किए जाने का दावा किया गया है।

Related Articles

Back to top button