- कोहरे और सर्द हवाओं से पशु पक्षियों तथा आम जनजीवन बेहाल
लखनऊ। राजधानी में लगातार कई दिनों से पड़ रही कड़ाके की ठण्ड से जन जीवन हुआ प्रभावित हो गया है।तो वहीं,कोहरे का असर यह हुआ है कि सर्दी के प्रभाव के चलते सूर्य देव के दर्शनों को लोग तरस गए हैं।इस हाड़ कंपा देने वाली सर्दी में जहां पशु पक्षियों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसके अतिरिक्त पिछली कई रातों से कोहरे के साथ ओस की बारिश हो रही है, जिससे लोगों के जीवन पर इसका गहरा असर पड़ा है। रात का पारा भी 10 डिग्री सेल्सियस तक लुढ़क चुका है। दिन में सूरज के न निकलने के चलते दोपहर का पारा 18 डिग्री सेल्सियस को पार नहीं कर पा रहा है।सर्दी से बचने के लिए लोग लगातार अलाव का सहारा ले रहे हैं,या यू कह लो कि अब सर्दी से बचने के लिए घर घर आलाव जलने लगे है। नगर पंचायत बीकेटी,महोना व इटौंजा के प्रमुख चौराहों , बस स्टैण्ड और रेलवे स्टेशन सहित बाजारों में कई दुकानों के सामने अब अलाव जलता हुआ देखा जा सकता है।सर्दी के प्रकोप के चलते बाजार में होने वाला व्यापार भी ठंडा हुआ है।बताना होगा कि इन दिनों राजधानी को कोहरा और शीतलहर के प्रकोप से जूझते करीब एक सप्ताह गुजर चुका हैं।
हर घर में जलता दिख रहा अलाव
सर्दी को देखते हुए सार्वजनिक स्थानों पर नगर निगम,नगर पंचायतें व तहसील प्रशासन तो अलाव जलवा रहा है , बावजूद उसके हर घर में अलाव चलते आ रहे हैं।लोगों की सुबह, शाम और रात
इसी अलाव के सहारे ही गुजर रही है।जिससे इस गलन व हाड़ कंपा देने वाली ठंड से आम लोगों को राहत मिल सके। नगर निगम व नगर पंचायतों ने खुले आसमान के नीचे सोने व रहने वालों को रैन बसेरा में पहुंचाया है , जिससे ठंड से उनकी जान बचाई जा सके।
हीटर, गीजर, ब्लोअर के कारोबार में 25 फीसदी उछाल
ठिठुर रहे शहरवासी विद्युत उपकरणों के भरोसे ठंड से निजात पाने की जुगत में हैं। नतीजा, हीटर, गीजर, ब्लोअर के कारोबार में करीब 25 फीसदी उछाल दर्ज हो रहा है।जानकीपुरम साठ फिट रोड स्थित कारोबारी दीपक के मुताबिक गैस गीजर की मांग ज्यादा है, क्योंकि इसमें बिजली की आवाजाही से कोई दिक्कत नहीं होती। कीमतें भी बजट में होने से यह लोगों को ज्यादा लुभा रहा है। 15 से 20 लीटर की क्षमता वाले गीजर की मांग बढ़ी है। ज्यादातर लोग कम वाट के गीजर खरीद रहे हैं।
दिल के मरीज रहें सावधान
इस तरह के मौसम में सबसे ज्यादा खतरा दिल के मरीज को होता है । रात से ज्यादा दिन में ठंड बढ़ने पर हार्ट अटैक व ब्रेन अटैक के केस अचानक दोगुने हो गए हैं । बीते सात दिन में एक सैकड़ा केस मेडिकल कालेज,डा.श्याम मनोहर लोहिया अस्पतालों सहित अन्य प्राइवेट हॉस्पिटल में पहुंचे हैं।इनमें से कई लोगों की तो अस्पताल पहुंचने से पहले ही मौत तक हो गई है। डॉक्टरों की सलाह है कि हार्ट अटैक से बचने के लिए अपना ख्याल रखें।सीधे बिस्तर से निकलकर बाहर न जाएं।