भयंकर गर्मी से पोखर तालाबों का सूख रहा पानी,पशु पक्षी बेहाल

मडियांव लखनऊ। निरन्तर बढ़ते तापमान के चलते जनपद के अधिकतर पोखर व तालाबों का पानी तेजी से सूखने के कारण जंगली जानवर व पशु पक्षियों के जीवन पर खतरा मंडरा रहा है।
सूबे की राजधानी लखनऊ के ब्लॉक चिनहट की समस्त ग्राम पंचायतों में भयंकर गर्मी के कारण अधिकतर तालाब सुख गए हैं जिससे पशु पक्षियों को हलके सूख रही पशु पछी बूंद बूंद पानी के लिए तरस रहे है तेजी से बढ़ रहे पारा के कारण प्यास से तड़प कर दम टूटने के भी आसार बन रहे हैं धरती का वाटर लेवल लगातार नीचे घटता जा रहा है जिससे पोखर तालाबों का पानी सूख गया है पशु पक्षी प्यास बुझाने के लिए व्याकुल होकर इधर-उधर घूमते नजर आ रही है गर्मी का पारा ऊपर चढ़ता जा रहा है सूत्रों का मानना है कि समस्त ग्राम पंचायतों में किसी भी तालाबों में पानी नहीं बचा है। ज्यों ज्यो गर्मी का पारा ऊपर बढ़ता जा रहा है त्यों त्यों जमीन का वाटर लेवल नीचे घटता जा रहा यही कारण है कि प्रत्येक ग्राम पर पंचायत में मवेशियों व जंगली जीवो के प्यास बुझाने का एकमात्र स्रोत पोखर तालाब और झीलें है जिसमें जब पानी सूखने लग जाता है तो प्रशासन की तरफ से ग्राम पंचायतो की निगरानी में पानी का बंदोबस्त कराया जाता है ताकि प्यास से किसी जीव की मौत ना हो इस बार विकासखंड की 14 ग्राम पंचायत में से किसी भी ग्राम पंचायत के तालाबो में जानवरों के पीने हेतु पानी नहीं हैं।

इस सम्बंध में बीडियो शेलेंद्र प्रकाश ने बताया हमारे यहां तालाब में पानी भरने का कोई प्रावधान नही है जल संरक्षण का प्रावधान है तालाब खोदे जाते हैं भरे नही जाते हैं आने वाली जुलाई में पौधरोपण का कार्य कराया जाएगा जिसमें सहयोग करिए जिससे अच्छी वर्षा हो सके ।

Related Articles

Back to top button