बोलेरो चला रहे ड्राइवर को हार्ट अटैक आने से चलती गाड़ी ने पांच लोगों को रौंद…

जयपुर। राजस्थान से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां नागौर में बोलेरो चला रहे ड्राइवर को हार्ट अटैक आने से चलती गाड़ी ने पांच लोगों को रौंद दिया। जिनमें से तीन की हालत नाजुक है। घटना के बाद वहां अफरा-तफरी का माहौल बन गया। जानकारी के अनुसार बोलेरो ड्राइवर की इलाज के दौरान मौत हो गई। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

 इस वीडियो में साफ तौर से देखा जा सकता है कि राजस्थान के नागौर में विश्वकर्मा जयंती की शोभायात्रा के दौरान अचानक एक बोलेरो कार भीड़ में घुस जाती है। जिसके बाद बेकाबू बोलेरो ने कई लोगों को रौंद दिया। कहा जा रहा है कि ड्राइवर की अचानक से तबीयत बिगड़ गई और वो बेहोश हो गया। जिसके बाद बोलेरो कार अनियंत्रित हो गई और शोभायात्रा में शामिल लोगों की भीड़ में घुस गई। 

जानकारी के मुताबिक, जांगिड़ समाज के लोगों द्वारा डेगाना शहर में विश्वकर्मा जयंती की शोभयात्रा निकाली जा रही थी। इस दौरान सुबह 11 बजे शहर के करवा गली के पास एक बोलेरो गाड़ी पीछे से आई और रैली में चल रहे लोगों को रौंदते हुए चली गई। हादसे में पांच लोग घायल हो गए। गंभीर रूप से घायल तीन लोगों को प्राथमिक उपचार देकर तुरंत अजमेर रेफर किया गया है। इसके साथ ही बोलेरो ड्राइवर को भी अजमेर रेफर किया। जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई।

Related Articles

Back to top button