– 32 लोग थे सवार,मची चीख पुकार
उन्नाव। एक्सप्रेसवे पर बेहटा मुजावर थाना क्षेत्र के सबली खेड़ा गॉव के पास शनिवार सुबह बारात जा रही मिनी बस, चालक को आयी झपकी के कारण अनियंत्रित होकर पलट गयी। हादसे के बाद बस सवारियों में चीख पुकार मच गयी। जिसमे 32 लोग गंभीर रुप से घायल हो गए। पुलिस बल के साथ सूचना पर पहुँचे बांगरमऊ सीओ ने सभी घायलों को उपचार के लिए सीएचसी भेजा। वहीं एक व्यक्ति की हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल भेज दिया गया। जबकि बस में सवार सभी 7 बच्चे सकुशल होने की बात बताई जा रहीं हैँ। हरियाणा के जिंजौला निवासी रोहित पुत्र बलवंत का विवाह जौनपुर में तय हुआ था। शनिवार सुबह मिनी बस से बारात लेकर आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे से होते हुए जौनपुर जा रहे थे। बेहटा मुजावर थाना क्षेत्र के किलोमीटर संख्या 251 के पास बस चालक को आयी अचानक झपकी के कारण बस पूरी तरह अनियंत्रित होकर पलट गयी। जिसके बाद बारातियों से भरी बस में चीख पुकार मच गयी जिसमे सभी को गंभीर चोटे आयी हैँ। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी को सीएचसी में भर्ती कराया। जहाँ एक व्यक्ति की हालत गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। वही बस में सवार करीब 7 बच्चे सकुशल होने की बात बताई गई। बस में सवार ये हुए घायल रोहतास पुत्र रामदीन-सोनीपत, मनोज पुत्र रणधीर -बहादुर गण, सागर पुत्र दलबीर, सोनिया पत्नी वीरेंद्र, ममता पत्नी प्रदीप, ज्योति पत्नी प्रदीप,साइले पुत्र जयबीर, प्रदीप, निशा पुत्र जगवेंद्र,राकेश अनूप सिंह, रविन्द्र पुत्र महिपाल, सोनू पुत्र राकेश,दिव्यांशु पुत्र राकेश, रणजीत पुत्र महावीर,ज्योति पत्नी मनोज, पिंकी पत्नी निज़ाम, जुगेंद्र पुत्र अनूप सिंह सहित अन्य लोग घायल हुए। घटना कि जानकारी होते ही मौके पर पहुँचे सीओ बांगरमऊ अरविन्द कुमार ने पुलिस बल के साथ रेस्कयु करते हुए एम्बुलेंस की मदद से सीएचसी में भर्ती कराया जहाँ एक व्यक्ति की हालत गंभीर होने पर डाक्टरों ने उसे जिलाअस्पताल रेफर कर दिया।