सिविल कोर्ट परिसर में पेयजल संकट गहराया, अधिवक्ताओं में रोष

अधिकांश वाटर कूलर तथा इण्डिया मार्क हैण्ड पम्प खराब, वकीलों ने प्रभारी नजारत को दिया ज्ञापन

बाराबंकी। सिविल कोर्ट परिसर स्थित अधिकांस वाटर कूलर तथा इण्डिया मार्क हैण्ड पम्प खराब हो जाने से पेयजल का संकट गहरा गया है, सभी अधिवक्ता, वादकारी पानी खरीद कर पीने को विवश हो गए है। परिसर प्रभारी इस समस्या को जानकर भी अनजान नजर आते हैं। बताते चलें कि न्याय भवन जैसी बड़ी बिल्डिंग के बाहर दो वाटर कूलर काफी पहले लगाए गए थे।इनमे से एक न्याय भवन के उत्तरी द्वार के निकट लगा है तो दूसरा इसी भवन में उत्तरी दीवार पर यासिर अराफात कैफ़ी भाई एडवोकेट की सीट के पास है। यह दोनो वाटर कूलर महीनों से खराब पड़े हैं।इसी तरह कोर्ट नंबर 19 के निकट, पुरानी नज़ारत के सामने लगा वाटर कूलर भी खराब पड़ा है। एडीआर भवन एरिया में तो वाटर कूलर है ही नहीं। यही नहीं यहां लगे दो इण्डिया मार्क हैण्ड पम्प भी री बोर के लायक हो कर खराब हो गए हैं। भीषण गर्मी/हीट वेव से अधिवक्ता, कर्मचारी वा वादकारी सभी परेशान हैं। जिला बार एसो के पूर्व वरिष्ट उपाध्यक्ष कौशल किशोर त्रिपाठी एडवोकेट में इस समस्या को सोसल मीडिया पर पोस्ट किया। पूर्व महामंत्री सुनीत अवस्थी ने भी इस पेयजल समस्या पर प्रशासन का ध्यान आकर्षित किया तथा युवा अधिवक्ता रूबी सिंह, सुषमा शर्मा, विनय रावत, राम मूर्ति वर्मा आदि ने इसी समस्या को लेकर एक मांगपत्र प्रभारी अधिकारी नजरत को सौंपा है। देखना है कि पेयजल व्यवस्था में कुछ सुधार होता है या यूं ही लोग बूंद बूंद पानी को तरसते रहेंगे।

Related Articles

Back to top button