- जगह-जगह शबीलें लगाकर राहगीरों को पिलाया शर्बत
बीकेटी, लखनऊ- जेठ माह के तीसरे बड़े मंगल पर बीकेटी, इटौंजा, महोना, कुम्हरावा सहित तहसील भर में जगह जगह भंडारों की धूम रही। मंदिरों के अलावा सार्वजनिक स्थलों पर श्रद्धालुओं ने भंडारे का आयोजन किया। जगह-जगह शर्बत की शबीलें लगाई गईं। बड़े मंगल पर मंदिरों में सुंदरकांड और हनुमान चालीसा पाठ समेत कई धार्मिक आयोजन किए गए। सुबह से मंदिरों में दर्शनार्थियों का तांता लगना शुरू हो गया। देर रात तक दर्शन और पूजा अर्चना का सिलसिला जारी रहा।
क्षेत्र के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बीकेटी,इंदौराबाग, बीकेटी कस्बा, इटौंजा नगर पंचायत में ककुवा चौराहा सहित सीतापुर रोड सहित क्षेत्र के अन्य प्रमुख चौराहों पर भंडारों की धूम रही। कई जगह श्रद्धालुओं ने शबीलें लगाकर राहगीरों को शर्बत पिलाया। पूरा दिन क्षेत्र में बजरंगबली के जयकारे गूंजते रहे।
वहीं बीकेटी में सीतापुर रोड पर स्थित इटिया शहीद हनुमान मंदिर में बालाजी महराज की विधि-विधान से पूजा-अर्चना के बाद सुबह सात बजे से नौ बजे तक सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया। आरती के बाद सार्वजनिक भंडारा हुआ।श्रद्धालुओं ने पूजा-अर्चना के बाद बालाजी महराज के चरणों में माथा टेक मंगलमय जीवन कामना की। वहीं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बीकेटी के अधीक्षक डा. जेपी सिंह व सभी कर्मचारियों की ओर से बड़े मंगल पर अस्पताल के गेट पर भंडारे का आयोजन किया गया। बख्शी का तालाब थाना प्रभारी की ओर से भंडारा का आयोजन किया गया।इसी तरह से छठामील,रैथा रोड पर चार नंबर ट्यूबेल पर टोड़ी सिंह पुरवा के राहुल सिंह द्वारा प्रसाद वितरण कराया गया। क्षेत्र में लगभग एक सैकड़ा से अधिक स्थानों पर आयोजित भंडारों में हजारों की संख्या मे पहुंचकर भक्तों ने पूड़ी सब्जी ,बूँदी व कढ़ी चावल का प्रसाद ग्रहण किया।वही दुघरा के ग्राम प्रधान गोकुल व अर्जुनपुर में प्रधान सरोज गुप्ता भंडारा का आयोजन कर प्रसाद वितरित किया गया।