डॉक्टरों ने मरीज को दिखाया बाहर का रास्ता…

कानपुर:- वो लोग कह रहे हैं कि जाओ यहां से दवा और इलाज दोनों खत्म हो गए। जबकि तबीयत अभी खराब है और चलने में भी काफी परेशानी हो रही है। मरीज ने हैलट चौकी में डॉक्टरों के यह लफ्ज बया किए, जिसके बाद पुलिस ने मरीज को दोबारा वार्ड में भर्ती कराने के बाद उसका इलाज शुरू कराया।

कैंट निवासी शिव प्रसाद को कुछ दिनों पहले पुलिस ने हैलट अस्पताल के वार्ड नंबर दो में भर्ती कराया था। पुलिस वाले मरीज को भर्ती कराने के बाद चले गए। उसके बाद मरीज को इलाज मिलना मुश्किल होने लगा। रविवार को मरीज को यह कहकर बाहर डॉक्टरों ने भागा दिया कि जाओं यहां दवा और इलाज खत्म हो गए। चलने में असमर्थ मरीज घसीटते हुए हैलट चौकी पहुंचा।

यहां पर उसने पुलिस वालों के सामने दर्द बया किया, जिसे सुनकर पुलिस कर्मियों का सीना पसीज गया। पुलिस कर्मियों ने मामले की जानकारी हैलट इमरजेंसी में मौजूद ईएमओ और पीआरओ को दी। पीआरओ तनुजा शुक्ला ने वार्ड की सिस्टर से बात की और मरीज को वार्ड नंबर दो में भेजा, जिसके बाद उसे इलाज मिलना शुरू हुआ।

प्रमुख अधीक्षक डॉ.आरके सिंह का कहना है कि मरीज वार्ड में भर्ती है। अगर किसी जेआर या स्टाफ ने मरीज से जाने बोला है तो इस संबंध में मरीज से जानकारी की जाएगी।

Related Articles

Back to top button