इस जिले में अब दो एसपी देहात संभालेंगे कानून व्यवस्था

बरेली। जिले में अब दो एसपी देहात की तैनाती हो गई है। गोरखपुर से आए आइपीएस मानुष पारीक को एसपी देहात दक्षिणी बनाया गया है। उन्हें जिले के तीन सर्किलों के 10 थानों दिए गए हैं।

इसी के साथ एसपी देहात मुकेश मिश्र को अब एसपी देहात उत्तरी बनाया गया है। इन्हें भी तीन सर्किलों के 10 थानों को संभालने की जिम्मेदारी मिली हैं। जिससे जिले में होने वाले अपराधों पर अंकुश लग सके।

अब तक देहात सभी छह सर्किलों को एसपी देहात मुकेश मिश्र ही देख रहे थे मगर आइपीएस मानुष पारीक के आने के बाद उन्हें आंवला मीरगंज और फरीदपुर सर्किल के 10 थाने दिए गए हैं। इसी के साथ मुकेश मिश्र को बहेड़ी, नवाबगंज और हाइवे सर्किल दिया गया है।

बता दें कि, जिले में गौ हत्या, स्मैक तस्करी, भू माफिया जैसे अपराध पूरी तरह से हावी हैं। चूंकि देहात क्षेत्र बढ़ा है इसलिए अपराध नियंत्रण के लिए शासन ने जिले में दो एसपी देहात की तैनाती हैं।

आइपीएस मानुष पारीक मूल रूप से राजस्थान के रहने वाले हैं और वह 2020 बैच के आइपीएस हैं। उन्होंने सबसे पहले गाजियाबाद फिर गोरखपुर में कमान संभाली थी। अब वह बरेली में एसपी देहात दक्षिणी बनाए गए हैं। एसएसपी घुले सुशील चंद्रभान ने बताया कि उन्हें तीन सर्किलों के 10 थानों की जिम्मेदारी दी गई है।

Related Articles

Back to top button