जिला समाज कल्याण अधिकारी ने दिलाई नशा मुक्ति की शपथ व चलाया स्वच्छता अभियान

सोमवार को गांधी जयन्ती के अवसर पर सतरिख स्थित टीआरसी लाॅ काॅलेज में विविध कार्यक्रम आयोजित हुए। टीआरसी विधि महाविद्यालय परिसर में बंश गोपाल राष्ट्रीय पुनर्वास ट्रस्ट के संस्थापक नागेश कुमार पटेल द्वारा नशा मुक्ति भारत अभियान के समापन अवसर पर नशा मुक्ति के लिए विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसके मुख्य अतिथि जिला समाज कल्याण अधिकारी, बाराबंकी एसपी सिंह ने उपस्थित लोगों को नशा मुक्ति की शपथ दिलाई।

कार्यक्रम का शुभारम्भ ध्वजारोहण व महात्मा गांधी तथा लालबहादुर शास्त्री के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। तत्पश्चात् अंजली वर्मा द्वारा सरस्वती वन्दना, आदित्य नारायण जायसवाल, श्रद्धा निगम, शरद शुक्ला, जाह्नवी यादव आदि छात्र छात्राओं ने गीत एवं व्याख्यान प्रस्तुत किए।

उपस्थित छात्र छात्राओं को विधि महाविद्यालय के प्राचार्य डा. अश्वनी कुमार गुप्ता, ट्रस्ट के संस्थापक नागेश पटेल, जिला समाज कल्याण अधिकारी एसपी सिंह आदि ने लोगों को नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित किया तथा महात्मा गांधी, लाल बहादुर शास्त्री के जीवन चरित्र पर प्रकाश डालते हुए प्रेरणादायक सिद्धान्तों को आत्मसात करने के लिए जागरुक किया।
जनेस्मा पी.जी. काॅलेज, बाराबंकी से शुरू हुए नशा मुक्ति भारत अभियान के अन्तिम दिन श्री सिंह ने आयोजित गोष्ठी में लोगों को नशा न करने तथा अन्य लोगों को भी नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित करने की शपथ दिलाई जिसके बाद विधि महाविद्यालय के प्रबन्धक डा. सुजीत चतुर्वेदी द्वारा जिला समाज कल्याण अधिकारी श्री सिंह को पौध भेंट कर धन्यवाद् ज्ञापित किया गया। कार्यक्रम के अन्त में उपस्थित मुख्य अतिथि, गणमान्य लोग तथा छात्र छात्राओं द्वारा स्वच्छता पखवाडे़ के तहत स्वच्छता अभियान चलाया गया।

इस अवसर पर संचालक धर्मेन्द्र कुमार यादव, प्रवक्ता मंजय यादव, नवीन सिंह, अमजद अंसारी, अंकित मिश्रा, वीर विक्रम सिंह, दीपमाला श्रीवास्तव, रोहिणी त्रिपाठी, शिवगोपाल पाण्डेय, अवनीश शर्मा सहित महाविद्यालय के छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button