जवाहर नवोदय विद्यालय गौरीगंज का जिलाधिकारी ने किया स्थलीय निरीक्षण।

10वीं एवं 12वीं के सीबीएसई बोर्ड के परीक्षार्थियों का किया मार्गदर्शन।

अमेठी ‌। जिलाधिकारी निशा अनंत ने मंगलवार देर शाम जवाहर नवोदय विद्यालय गौरीगंज का स्थलीय निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया एवं विद्यालय प्रबंधन को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान जिलाधिकारी ने 10वीं एवं 12वीं के सीबीएसई बोर्ड के परीक्षार्थियों का मार्गदर्शन किया और पूरे विद्यालय कैंपस, छात्रावास, भोजनालय कक्ष, किचन, गार्डन आदि का भ्रमण किया और उपलब्ध व्यवस्थाओं पर संतोष व्यक्त किया। छात्र-छात्राओं के उद्बोधन के अंतर्गत कई छात्र-छात्राओं ने जिलाधिकारी से यूपीएससी की तैयारी के विषय में पूछा जिसका जिलाधिकारी द्वारा यूपीएससी की तैयारी से संबंधित गहन मार्गदर्शन किया गया। छात्र-छात्राओं द्वारा परीक्षा से संबंधित आंतरिक दबाव, सामाजिक दबाव एवं पियर प्रेशर से ताल्लुक रखते हुए भी सवाल पूछे गए जिसका जिलाधिकारी द्वारा छात्र-छात्राओं का उचित मार्गदर्शन किया गया। अंत में जिलाधिकारी ने सभी छात्रों को अपने निजी कौशल एवं शक्ति को पहचान कर पूरे मनोयोग से परीक्षा की तैयारी करने का आवाहन किया गया एवं सभी छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की गई। इस अवसर पर प्राचार्य एवं उप-प्राचार्य द्वारा विद्यालय भ्रमण हेतु जिलाधिकारी महोदया का आभार व्यक्त किया गया एवं केरल की प्रवर्जित छात्राओं द्वारा बनाई गई पेंटिंग उपहार स्वरूप भेंट की गई, विद्यालय प्रबंधन द्वारा जिलाधिकारी को आश्वासन दिया गया कि आपके कुशल निर्देशन में विद्यालय उत्तरोत्तर प्रगति करेगा और शिक्षा क्षेत्र में नए कीर्तिमान स्थापित करेगा।

Related Articles

Back to top button