अमेठी । जिलाधिकारी निशा अनंत ने शुक्रवार को विकासखंड गौरीगंज अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय आनापुर का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने उपस्थित छात्र-छात्राओं से पढ़ाई की स्थिति, ड्रेस, कॉपी-किताब, मिड डे मील इत्यादि के संबंध में जानकारी ली एवं उपस्थित अध्यापकों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने विद्यालय में बच्चों की शत प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करने एवं बच्चों का शैक्षिक स्तर सुधारने के निर्देश अध्यापकों को दिए। मध्यान्ह भोजन के अंतर्गत निर्धारित मेन्यू के अनुसार बच्चों को भोजन उपलब्ध कराने को कहा। इस दौरान जिलाधिकारी ने कक्षा-कक्ष, शौचालय, रसोई घर का निरीक्षण किया, विद्यालय में बच्चों के बैठने हेतु डेस्क-बेंच, पीने के लिए पानी आदि व्यवस्थाएं सही पाई गई।