जिला पूर्ति अधिकारी ने की छापेमारी, ब्लैक में बिक रहे सिलेंडरों का जखीरा पकड़ा

हमीरपुर : जिला पूर्ति विभाग की टीम ने मुस्करा कस्बे में छापेमारी करते हुए एक घर से कई गैस सिलेंडर बरामद किए हैं। वहीं घटना के बाद से आरोपित मालिक मौके से फरार हो गया। बरामदगी के बाद टीम कार्रवाई में जुटी हुई है।
जिलापूर्ति अधिकारी ब्रजेश कुमार शुक्ला ने बताया कि बुधवार को गहरौली मुस्करा रोड पर मुन्ना गुप्ता के यहां छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान खरेला इंडेन गैस एजेंसी महोबा की लोडर गाड़ी को 26 सिलेंडर उतारते हुए पकड़ा गया। इस दौरान मुन्ना गुप्ता ताला लगाकर मौके से फरार हो गया। जिस पर टीम ने एसडीएम मौदहा से ताला तोड़कर जांच के लिए मजिस्ट्रेट एवं पुलिस बल उपलब्ध कराने की मांग की। जिस पर नायब तहसीलदार मुस्करा सत्यप्रकाश वर्मा और मुस्करा थाने के एसआइ गौरव चौबे भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और परिसर का ताला तोड़कर जांच की गई। इस दौरान मुन्ना गुप्ता के यहां से कुल 26 भरे घरेलू सिलेंडर, 29 खाली घरेलू सिलेंडर, दो खाली व्यवसायिक सिलेंडर, एक भरा व्यवसायिक सिलेंडर, तीन इंडेन के पांच किलो के सिलेंडर, 16 छोटे नकली सिलेंडर और ढेर सारे रिफलिंग यंत्र बरामद किए गए हैं। जिला पूर्ति अधिकारी ने बताया कि अभी कागजी कार्रवाई की जा रही है। पूर्ति अधिकारी ने बताया कि इस मामले में खरेला इंडेन गैस एजेंसी महोबा की संचालक ऊषा गुप्ता के खिलाफ भी विधिक कार्रवाई की जाएगी। जिला पूर्ति अधिकारी ब्रजेश कुमार शुक्ला ने बताया कि आरोपित मुन्ना गुप्ता गैस सिलेंडरों की ब्लैकमेलिंग करता था। जिसका आज भंडाफोड़ किया गया है। इस दौरान पूर्ति विभाग के निरीक्षक गिरजाशंकर, अभय उपाध्याय, लिपिक योगेंद्र प्रजापति, ब्रजेंद्र मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button