जिला अग्निशमन अधिकारी ने आपदाओं से बचने के बताए विविध तरीके

जीजीआईसी देवा में तीन दिवसीय आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण

बाराबंकी। शुक्रवार को राजकीय बालिका इंटर कॉलेज देवा, बाराबंकी में जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार के निर्देशन में तथा अपर जिलाधिकारी बाराबंकी के निर्देशन में एवं जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के सौजन्य से विभिन्न आपदाओं से बचाव हेतु जन जागरूकता प्रशिक्षण कार्यक्रम के प्रथम बैच का प्रशिक्षण प्रारंभ किया गया।

जी जी आई सी देवा में आयोजित कार्यक्रम के दूसरे दिन प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर जिला अग्निशमन अधिकारी पी सी गौतम ने अतिबृष्ट, बाढ़, अग्निकांड, आकाशीय बिजली का प्रकोप, शीतलहर आदि के प्रबंधन के लिए पूर्व तैयारी रखना व जीवन रक्षक उपकरण साथ में रखना तथा अपने सभी दस्तावेजों को सुरक्षित रखने की बात कही। आपदा के समय क्या करें, क्या ना करें पर विस्तार से समझाते हुए अग्निशमन यंत्र के प्रयोग करने का तरीका भी समझाया।

इसी क्रम में जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी प्राची उमराव ने भी भगदड़, आंधी पानी, भूकंप, सर्पदंश, सूखा, सॉर्ट सर्किट, वन्य जीव, नाव दुर्घटना, डूबना, आदि आपदाओं के समय क्या करें क्या ना करें पर विस्तार से समझाते हुए कहा कि यदि हम समय रहते छोटी छोटी बातों का ध्यान रखें तो बड़ी से बड़ी दुर्घटनाओं को रोका जा सकता है और नुकसान को कम किया जा सकता है। प्रधानाचार्य डॉ सुविद्या वत्स / नोडल अधिकारी ने सभी को सर्पदंश, लूं लगने पर कैसे बचाव करें, पर चर्चा करते हुए सभी प्रतिभागियों से आपात प्रबंधन किट में प्राप्त पुस्तक को पुनः पुनः ध्यान से पढ़ने और इसे अमल में लाने तथा अपने विद्यालय जाकर अन्य शिक्षकों तथा विद्यार्थियों को भी समझने के साथ ही अपने आसपास गांव व मोहल्ले, कॉलोनी में, पड़ोस में भी जन जागरूकता का संचार करने की अपील की।प्रशिक्षण में जनकल्याण किसान एसोसिएशन के चेयरमैन धर्म कुमार यादव भी मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button