मुख्तार को मिट्टी देने के लिए कब्रिस्तान के बाहर मची अफरा-तफरी

गाजीपुर। मुख्तार अंसारी के अंतिम संस्कार के दौरान उनके समर्थकों द्वारा कब्रिस्तान में प्रवेश करने के लिए बैरिकेडिंग तोड़ने से अफरा-तफरी मच गई।

असल में काफी संख्या में लोग मुख्तार अंसारी की कब्र पर मिट्टी देने पहुंचे थे। भीड़ बहुत अधिक थी। इसलिए जनाजा अंदर जाते ही पुलिस ने कब्रिस्तान का मेन गेट बंद कर दिया। इसके बाद लोगों का गुस्सा उबल पड़ा। बताया जा रहा है कि लोगों ने इस दौरान नारेबाजी करते हुए बेरिकेडिंग भी तोड़ दिए।

नारे लगाने वालों पर डीएम सख्त
गाज़ीपुर डीएम आर्यका अखौरी ने बताया जिन भी लोगों ने नारेबाजी की है। उन सबकी वीडियोग्राफी कराई गई है और सबके विरुद्ध कार्रवाई भी करवाई जाएगी। बता दें कि मुख्तार अंसारी का शव उसके पुश्तैनी कब्रिस्तान युसुफपुर के कालीबाग में सुपुर्द-ए-खाक किया गया।

मुख्तार के स्वजन में उनके बड़े भाई सांसद अफजाल अंसारी पूर्व विधायक सिबगतुल्लाह अंसारी भतीजे मुहम्मदाबाद विधायक सुहेब अंसारी बेटा उमर अंसारी सहित सभी ने मुख्तार के कब्र पर मिट्टी देकर अंतिम विदाई दी। मुख्तार की कब्र उसके पिता सुभानउल्ला अंसारी व मां बेगम राबिया खातून की कब्र के समीप खोदी गई।

Related Articles

Back to top button