बुजुर्ग वृद्ध महिला की हत्या का खुलासा, पोता गिरफ्तार…

-चापड़ से वृद्ध महिला के शरीर पर चार जगह हमला कर उतारा था मौत के घाट
-वृद्ध महिला की हत्या के बाद नया सिम खरीदकर पोते ने रची खुद को बचाने की साजिश
-दो दिन पहले ही सीतापुर से लखनऊ अपनी दादी के घर आया था मानस उर्फ कंटू
-हत्या के बाद चापड को नदी के पास लगाया ठिकाने, फिर खरीदा था नया सिम कार्ड
-सीतापुर भागने की फिराक में था तभी पुलिस ने आरोपी मानस उर्फ कंटू को कर लिया गिरफ्तार
लखनऊ। क्राइम ब्रांच, सर्विलांस व क्राइम टीम डीसीपी उत्तरी एवं थाना अलीगंज की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा थाना अलीगंज क्षेत्रान्तर्गत वृद्ध महिला के साथ लूटपाट कर हत्या करने वाले शातिर हत्यारोपी अभियुक्त को गिरफ्तार करते हुए घटना का किया गया सफल अनावरण। गिरफ्तार अभियुक्त की हत्या करने वाला पोता निकला,जो दो दिन से बुजुर्ग महिला के साथ रह रहा था। दोनों के बीच पैसे को लेकर विवाद हुआ और फिर पोते मानस उर्फ कंटू ने चापड़ से वृद्ध महिला के शरीर पर चार जगह हमलाकर मौत के घाट उतार दिया। इसके बाद खुद को बचाने के लिए घटना के बाद नया सिम खरीदकर घर सीतापुर भागने की फिराक में था लेकिन पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।

डीसीपी उत्तरी एमएम कासिम आब्दी ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि 15 अक्टूबर की रात सूचना मिली कि एक नब्बे वर्षीय महिला शैलकुमारी की हत्या कर दी गई है। घर में चारो तरफ खून बिखरा पड़ा हुआ है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची बुजुर्ग महिला के बेटे मौके पर मौजूद मिले। उन्होंने बताया कि उनकी माता शैलकुमारी पैतृक आवास त्रिवेणीनगर -2 अलीगंज लखनऊ में अकेले रहती थी। रविवार को सुबह लगभग दस बजे मैं अपनी माता जी के पास रोज की तरह हाल चाल व फल फूल सब्जी आदि ले जाकर दिया व हाल चाल लेने के बाद वापस आ गया तथा शाम को मेरी भतीजी का फोन मेरे पास आया कि दादी फोन नहीं उठा रही है तो मैने कहा कि मैं दिन में मम्मी के पास गया था तब वह ठीक थी हो सकता है। वह सो गयी होगी। तत्पश्चात भतीजी द्वारा पड़ोस में रहने वालों के पास फोन कर दादी के बार मे पूछा गया तो पड़ोसियो ने मुझे फोन कर कहा कि घर की लाइट बन्द है और दादी को आवाज देने पर कोई आवाज नहीं आ रहा है। मंै समय करीब दस बजे रात्रि मे त्रिवेणीनगर घर पहुंचा तो गेट भिड़ा हुआ थागेट को धक्का देकर अन्दर जाकर देखा तो मेरी माता जी खून से सनी हुयी पड़ी थी, चारों तरफ खून फैला था शरीर अर्धनग्न अवस्था में था, उक्त सूचना के आधार पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। उक्त घटना को संज्ञान मे लेकर प्रभारी निरीक्षक अलीगंज द्वारा त्वरित अनावरण के लिए स्वयं के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित की गयी, थाना स्थानीय की पुलिस टीम व क्राइम टीम डीसीपी उत्तरी की संयुक्त टीम द्वारा अल्प समय मे ही उक्त घटना का सफल अनावरण करते हुए अभियुक्त मानस सारस्वत उर्फ कन्टू पुत्र महेश चन्द्र शर्मा निवासी सिद्धेश्वरनगर थाना सिधौली जनपद सीतापुर हाल त्रिवेणीनगर-3 थाना अलीगंज जनपद लखनऊ उम्र 22 वर्ष को गल्लामण्डी के पिछले गेट बंधा रोड से गिरफ्तार किया गया।

जिसकी जामा तलाशी ली गयी तो 1850 रुपए, दो कंगन पीली धातु व एक एन्ड्राएड मोबाइल फोन बरामद हुआ। बरामदशुदा कंगन व रुपए व पहने हुए टीशर्ट पर लगे खून के छीटे के बारे में सख्ती से पूछा गया तो बताया कि कुछ दिनों से पैसों के लिए बहुत परेशान था मेरी दिनचर्या के लिए आवश्यक खर्च भी पूरा नही हो पा रहा था तो मैने सोचा कि मेरी दादी जो अकेले रहती है उनके पास रुपए व जेवर है। इसी सोच से 14 अक्टूबर को मैं अपनी दादी के घर त्रिवेणीनगर गया था और पहले भी आता जाता रहता था उस दिन मौका देखकर अपनी दादी के घर आकर मैने अपनी दादी के हाथ मे पहने हुए सोने के कंगन व कुछ रुपए देने के लिए कहा तो दादी ने मना कर दिया तब मैने दादी के हाथ से जबरदस्ती सोने के दोनो कंगन निकाल लिया व हाथ मे लिये रूपयों को भी छीन लिया जिस पर मेरी दादी द्वारा विरोध किया जाने लगा तो मुझे और अधिक क्रोध आ गया और जान से मारने के उद्देश्य से पास में पड़े बांके को उठाकर मैने अपनी दादी की मुंह और गर्दन व पेट पर बांके से कई बार वार कर उनकी हत्या कर दी और मैं मौके से भाग गया और गिरफ्तारी से बचने के लिए अपने घर जा रहा था कि आप लोगों ने पकड़ लिया। मैनें अपनी दादी से 2500 रुपए व दो कंगन छीना था जिसमे कुछ रुपए नशा पानी में खर्च कर दिया, जो कंगन व रुपए बरामद हुआ है वह मेरी दादी का था, जिसको मैने अपनी दादी को मारकर लूटा था, हत्या में प्रयुक्त हथियार के बारे में पूछने पर बताया कि साहब मैनें जिस बांके से अपनी दादी की हत्या की थी वह कल पुराना पक्का पुल पर बने दूसरे गुम्बद के पास खड़े होकर पुल से नीचे बबूल के पेड़ की झाड़ में फेक दिया है जिसे मैं ही चलकर बरामद करा सकता हूं बाउम्मीद अलाकत्ल की बरामदगी हेतु मानस उपरोक्त को पुलिस टीम द्वारा पक्कापुल के पास लाया गया अभियुक्त द्वारा पुल के नीचे पहुंच कर झाड़ियो के बीच से निकाल कर आलाकत्ल (बांका) पुलिस टीम को बरामद कराया गया।

Related Articles

Back to top button